scriptखूंखार हुए श्वान कर रहे बच्चों पर हमला | The Dreaded Dog Attacking on Children | Patrika News
छिंदवाड़ा

खूंखार हुए श्वान कर रहे बच्चों पर हमला

चार को किया घायल, तीन नागपुर रैफर

छिंदवाड़ाOct 20, 2017 / 11:41 am

Rajendra Sharma

The Dreaded Dog Attacking on Children

The Dreaded Dog Attacking on Children

छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना. बुधवार को नगर के वार्डों में दो खूंखार श्वानों के हमले में चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। श्वानों ने दो से चार साल तक के उम्र बच्चों को निशाना बनाया। इस घटना से नगर में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के बाद नागपुर रैफर कर दिया गया हैं।
जानकारी के अनुसार गायत्री कॉलोनी निवासी दीपिका विठ्ठल डोंगरे 4 साल को घर के सामने श्वान ने हमला कर सिर पर नोंच लिया। इसी तरह जलाराम वार्ड निवासी भावेश भारत डोंगरे 4 साल को गाल पर श्वान ने नोंचा। दोनों ही बच्चों को गंभीर हालत में नागपुर रैफर किया गया। इसके अलावा ब्राम्हनी निवासी अंकिता शेषराव कोरडे 2 साल को भी घर के सामने ही श्वान ने काट लिया। सुबह 5 बजे पैदल मंदिर जा रहे एक बालक को भी श्वान ने नोंच लिया है। अचानक हुए इन हमलों के बाद लोगों ने नगर पालिका को शिकायत की है।
सीएमओ राजकुमार इवनाती ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद श्वान को पकडऩे के लिए टीम भेज दी है। नगर पालिका ने पांच-पांच कर्मियों का दल बनाकर श्वानों को पकडऩे का कार्य शुरू कर दिया है। इस कार्य में वार्ड पार्षद भी उनका सहयोग कर रहे हैं।
इधर, लाठी लेकर ग्रामीण कर रहे रतजगा

पांढुर्ना. ग्राम लांघा में तेंदुए की दहशत के कारण अब ग्रामीणों को रतजगा करके एहतियात बरतनी पड़ रही है। हाथों में लाठी लिए ग्रामीण हर मुसीबत से निपटने के लिए तैयार घूम रहे है। वन विभाग का अमला भी ग्रामीणों के साथ सतर्कता बरत रहा है। तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में खौफ है। वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक अधिकारी डीएन राजनकर ने बताया कि लांघा, टेमनीशाहनी के जंगलों में सतर्कता बरतने के
निर्देश जारी किए है। तेदुएं के होने को लेकर भ्रम अब भी बना हुआ है। बुधवार को तेंदुए ने कोई हरकत नहीं की जिससे ग्रामीणों ने राहत की
सांस ली है।

Home / Chhindwara / खूंखार हुए श्वान कर रहे बच्चों पर हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो