दुकान में लगी आग दो मकानों तक फैली
बिछुआ मुख्यालय से 15 किमी दूर ग्राम पंचायत सुर्रेवानी में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे एक दुकान व दो मकानों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। आग बुधवार दोपहर तीन बजे इंदरसिग पुरूनायक की किराना दुकान में लगी । आग तेजी से फैली और पड़ोस के दो मकानों तक पहुंच गई।
The fire in the shop spread to two houses
छिंदवाड़ा./बिछुआ. मुख्यालय से 15 किमी दूर ग्राम पंचायत सुर्रेवानी में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे एक दुकान व दो मकानों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। मिली जानकारी के अनुसार आग बुधवार दोपहर तीन बजे इंदरसिग पुरूनायक की किराना दुकान में लगी । आग तेजी से फैली और पड़ोस के दो मकानों तक पहुंच गई। इनमें एक मकान इंदरसिग का व दूसरा बसंत नायक का था। आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर आ गए व आग बुझाने में जुट गए। तत्काल ही बिछुआ व छिन्दवाड़ा फायर बिग्रेड को खबर की गई। छिन्दवाड़ा मुख्यालय से तत्काल दो दमकलें व बिछुआ से एक दमकल मौके पर रवाना हुई। हालांकि जब तक फायर बिग्रेड वहां पहुंचती लोगों ने आग पर काबू पा लिया। करीब दस लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है । आग से किराने व घर -गृहस्थी का सामान जल गया। घटना की जानकारी मिलते ही बिछुआ तहसीलदार दिनेश उईके भी तत्काल मौके पर पहुंचे व स्थानीय संसाधनों से आग पर काबू पाने की व्यवस्था में जुट गए। उन्होंने कहा कि प्रकरण तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। प्रशासन के निर्देशानुसार हरसंभव मदद की जाएगी।
Hindi News / Chhindwara / दुकान में लगी आग दो मकानों तक फैली