

पाइप, टंकी और स्पेयर पार्ट जले अमरवाड़ा. नगर के वार्ड क्र मांक 1 सिविल लाइन में स्थित पीएचई विभाग के समीप आग लग जाने की वजह से लाखों रुपए के पाइप, टंकी और स्पेयर्स पाट्र्स आदि जल गए। जिससे लाखों रुपए की नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन में सभी शासकीय क्वार्टर के पीछे खेत बने हुए हैं जहां अज्ञात व्यक्ति ने नरवाई जला दी थी आंग खेतों से बढ़ते-बढ़ते रहवासी क्षेत्र में आ गई। मौके पर लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया तब तक पीएचई विभाग में रखे हुए प्लास्टिक के पाइप टंकी और पाट्र्स जल गए। वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार छवि पंत, पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारी, नगर निरीक्षक मोहन मर्सकोले पहुंच गए। वार्ड वासियों नगर पालिका कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया । तहसीलदार ने बताया कि लापरवाही करने वाले किसान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने लोगों से नरवाई ना जलाने की बात कही है।