scriptCRIME: रात को बैंक से निकला गार्ड, सुबह सडक़ किनारे मिला शव | The guard came out of the bank at night, the dead body was found on | Patrika News
छिंदवाड़ा

CRIME: रात को बैंक से निकला गार्ड, सुबह सडक़ किनारे मिला शव

एचडीएफसी बैंक शाखा में तैनात एक गॉर्ड का शव बुधवार सुबह ड्रायटेक फैक्ट्री के सामने सडक़ किनारे मिला। गॉर्ड खेडीकला निवासी अंकुश पिता आनंदराव दंडारे मंगलवार रात 11 बजे तक ड्यूटी पर था।

छिंदवाड़ाMar 03, 2022 / 06:15 pm

Sanjay Kumar Dandale

gard ki mout

gard ki mout

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. एचडीएफसी बैंक शाखा में तैनात एक गॉर्ड का शव बुधवार सुबह ड्रायटेक फैक्ट्री के सामने सडक़ किनारे मिला। गॉर्ड खेडीकला निवासी अंकुश पिता आनंदराव दंडारे मंगलवार रात 11 बजे तक ड्यूटी पर था। सुबह उसका शव मिला। प्रारंभिक तौर पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होना माना जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में वह रात 11 बजे अपने दोस्त के साथ जाते हुए दिख रहा था। दोनों अपनी-अपनी बाइक से रवाना हुए। उसकी जेब में बैंक की चाबी भी थी।
बैंक शाखा प्रबंधक विकास तिवारी ने बताया कि गॉर्ड की ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक थी। वह निजी कंपनी की ओर से नियुक्त था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। माना जा रहा है कि रात को पांढुर्ना की ओर लौटते हुए अंकुश की मौत हुई है। रात भर बैंक की सुरक्षा भगवान भरोसे रही।
हादसे में ट्रक का हैल्पर घायल

परासिया. पेंच क्षेत्र की उरधन कोयला खदान में एक ट्रक के पहिये के नीचे हैल्पर का पैर आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग दस बजे एक ट्रक कोयला लेने खदान परिसर में जा रहा था। उस दौरान आइएसएफ के चैक पोस्ट पर दस्तावेज जमा करने हैल्पर नीचे उतरा। वापस ट्रक में चढऩे के दौरान उसका पैर फिसल गया और पहिए के नीचे आने से पैर कुचल गया। उसे वेकोलि डिस्पेंसरी भोकई लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। शिवपुरी पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो