script

नए साल से रंगीन होगी अस्पताल की यह व्यवस्थाएं, हुए यह बदलाव

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 01, 2019 12:02:49 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

नया वर्ष, नई व्यवस्था: कायाकल्प के तहत मिली 2800 कलर बैंड कोटेड चादर

The hospital will be colorful from the new year, this change

नए साल से रंगीन होगी अस्पताल की यह व्यवस्थाएं, हुए यह बदलाव

छिंदवाड़ा. नए वर्ष से छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में मरीजों की सहूलियत और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नई व्यवस्था लागू जा रही है। यहां प्रतिदिन मरीजों के लिए नई चादर बिछाई जाएगी जिन पर कलरबैंड में दिन अंकित होगा। हर दिन के लिए एक अलग कलर बैंड निर्धारित किया गया है। इस व्यवस्था के लागू होते ही मरीजों को प्रतिदिन स्वच्छ चादर मिलेगी।
जिला अस्पताल में प्रतिदिन मिलेगी स्वच्छ चादरें

इस व्यवस्था से मरीज स्वयं ही मॉनिटरिंग कर सकेगा और लापरवाही पर शिकायत कर सकेगा। जानकारी के अनुसार ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. पंकज शुक्ला ने जिला अस्पताल को 2800 चादर प्रदान की है। इसमें सोमवार से रविवार तक की अलग-अलग रंग की पट्टी वाली चादरें शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ. सुशील राठी तथा आरएमओ डॉ. सुशील दुबे ने बताया कि वार्डों में चादरों को प्रतिदिन के हिसाब से बिछाना शुरू कर दिया है।

इस तरह होगी कलर बैंड कोटेड चादर


दिन चादर की पट्टी का रंग
सोमवार पीला
मंगलवार ब्लू
बुधवार गुलाबी
गुरुवार पीला
शुक्रवार गुलाबी
शनिवार ग्रे
रविवार हरा

ट्रेंडिंग वीडियो