सामुदायिक भवन की कमी हुई पूरी
छिंदवाड़ाPublished: Aug 22, 2021 11:50:20 am
चौरई क्षेत्र के पूर्व विधायक पं रमेश दुबे ने शनिवार को ग्राम खमरियाकला में 10 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत कढ़ैया,खमरियाकला व गढ़ेवानी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन की दुकान का शुभारंभ कर चयनित हितग्राहियों को निशुल्क राशन वितरित भी किया।


The lack of community building is complete
छिन्दवाड़ा/बिछुआ . चौरई क्षेत्र के पूर्व विधायक पं रमेश दुबे ने शनिवार को ग्राम खमरियाकला में 10 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत कढ़ैया,खमरियाकला व गढ़ेवानी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन की दुकान का शुभारंभ कर चयनित हितग्राहियों को निशुल्क राशन वितरित भी किया। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। दुबे ने संबल योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को अंतिम संस्कार की राशि वितरित की । कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह रघुवंशी,मंडल अध्यक्ष गोलू नागरे, वरिष्ठ नेता शिवराम चौरसिया, लखन पटेल, हरिश्चंद चौधरी, सुरेश परतेती, अयोध्या सोनी, निरंकुश नागरे, योगेश साहू सहित ग्रामीण मौजूद रहे।केंद्रीय विद्यालय में पौधरोपण.चौरई विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय चौरई में पौधरोपण किया । पौधे समाजसेवी संस्था केकेएफ यूनिकॉर्न क्लब द्वारा उपलब्ध कराए गए । इस अवसर पर यूनिकॉर्न क्लब की कार्यकर्ता पूजा गुप्ता, सारिका मालानी, विनीता चौरसिया, राजुल जैन, संगीता सोनी, रिंकी जैन, समेत धीरज खण्डेलवाल एवम् कांग्रेस के नेता मौजूद रहे ।