scriptइस विभाग में हुआ 68 लाख का गबन, अब आ रही यह मुसीबत | The loss of 68 lakhs in this department, the trouble now coming. | Patrika News

इस विभाग में हुआ 68 लाख का गबन, अब आ रही यह मुसीबत

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 03, 2018 11:24:10 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

निर्माण कार्यों का मामला, सर्व शिक्षा अभियान में ६८ लाख का गबन-वसूली करने में अधिकारियों को निकल रहा पसीना

The loss of 68 lakhs in this department, the trouble now coming.

The loss of 68 lakhs in this department, the trouble now coming.

छिंदवाड़ा. राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में स्वीकृत निर्माण कार्यों में विभिन्न एजेंसियों द्वारा ६८ लाख २८ हजार रुपए का गबन किया गया, लेकिन लचर विभागीय प्रक्रिया के चलते वसूली कार्य अब तक लम्बित है। बताया जाता है कि शासन ने वर्ष 2007-8 से 2012-13३ तक 35 निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए, इसके लिए राशि भी जारी की गई, लेकिन अब तक स्वीकृत कार्य अपूर्ण है।

 

निर्माण कार्यों का मामला, सर्व शिक्षा अभियान में ६८ लाख का गबन-वसूली करने में अधिकारियों को निकल रहा पसीना

 

जिला शिक्षा केंद्र छिंदवाड़ा द्वारा कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन निर्माण एजेंसियों को फर्क नहीं पड़ा। बताया जाता है कि विगत एक साल पहले एसडीएम स्तर से मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार कर पेशी कराई जाती थी। इसमें एसडीएम के निर्देश के बाद सम्बंधित एजेंसी से वसूली कार्रवाई करा ली जाती थी, लेकिन शासन ने उक्त प्रक्रिया में संशोधन कर सीईओ जिला पंचायत को जिम्मेदारी सौंप दी है। इसी वजह से प्रकरणों के निराकरण में देरी हो रही है।


55 स्कूल भवनों की हालत जीर्ण-शीर्ण


इधर जिले के समस्त ब्लॉकों में जिला शिक्षा केंद्र छिंदवाड़ा अंतर्गत संचालित 55 स्कूल एेसे हैं, जिनके भवन काफी जर्जर हैं। वहीं 35 स्कूलों में भवन न होने से अन्य संस्थाओं में लग रहे हैं। हालांकि विभाग ने वर्ष 2018-19 की वार्षिक कार्ययोजना में जीर्ण-शीर्ण भवनों की मरम्मत तथा भवन विहीन स्कूलों के लिए भवन स्वीकृत करने की मांग शासन से की है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक जुन्नारदेव के 11 स्कूल भवन विहीन हैं वहीं हर्रई अंतर्गत 16 स्कूलों को मरम्मत की आवश्यकता है।


यह है जिले की स्थिति


जिले के विभिन्न विकासखंडों में शासन से स्वीकृत निर्माण कार्य जहां गबन होने से राशि की वसूली लम्बित है।


विकासखंड कार्य संख्या स्वीकृत राशि


मोहखेड़ 07 12 लाख 31 हजार
बिछुआ 04 तीन लाख 48 हजार
हर्रई 08 17 लाख 70 हजार
परासिया 07 13 लाख दो हजार
चौरई 01 49 हजार
तामिया 04 9 लाख 70 हजार
अमरवाड़ा 04 6 लाख 4 हजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो