विधायक ने दिए पुस्तकालय के लिए एक लाख
परासिया. शासकीय पेंचवैली महाविद्यालय परासिया में जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनभागीदारी के सदस्यों द्वारा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। विधायक सोहन वाल्मिक ने एक लाख रुपए पुस्तकालय के लिए दिए गए थे। भोज यूनिवर्सिटी की मान्यता दिलाने पर सहयोग किया गया। कॉलेज प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया। जनभागीदारी समिति द्वारा कॉलेज को पुस्तकालय के लिए और एक लाख रुपए की राशि देने पर सहमति बनी एवं छात्र-छात्राओं को पीने के पानी के लिए 2 वाटर कूलर कॉलेज परिसर में लगाएं जाएंगे।
शराब दुकान से हो रही परेशानी
पारडसिंगा. औद्योगिक क्षेत्र की शराब दुकानों का संचालन आबकारी नियमों के विरोध में किया जा रहा है। जिसके कारण औद्योगिक क्षेत्र के निवासियों को महिलाओं को आए दिन इन शराब दुकानों से परेशानी हो रही है। औद्योगिक क्षेत्र में विदेशी मदिरा दुकान का संचालन किया जा रहा है। जिसके कारण कम्पनी में कार्यरत महिला एवं पुरुष को शराबियों के दुव्र्यवहार का सामना करना पड़ता है। दुकान का संचालन रात के दो बजे तक किया जा रहा है।
जो नियम विरुद्ध है। शराब दुकान को अन्यंत्र करने को लेकर कलेक्टर से शिकायत भी की गई थी, लेकिन दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया गया है। कबरपिपला के ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान को ग्राम सीमा से बाहर नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।