scriptउच्च शिक्षा मंत्री ने स्मृति चिह्न व प्रशस्ति-पत्र दिया | The Minister of Higher Education gave a memento and a citation. | Patrika News

उच्च शिक्षा मंत्री ने स्मृति चिह्न व प्रशस्ति-पत्र दिया

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 05, 2019 06:06:27 pm

राज्य स्तरीय शिविर से लौटा रासेयो का दल

patrika

उच्च शिक्षा मंत्री ने स्मृति चिह्न व प्रशस्ति-पत्र दिया

छिंदवाड़ा. .राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर रतलाम जिले के भीलों की खेड़ी में २५ फरवरी से तीन मार्च तक लगा। इसमें शामिल होकर जिले का दल गत दिवस लौटा है।
शिविर में शामिल हुए जिले के दल को उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने स्मृति चिह्न और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अशोक मराठे और छिंदवाड़ा जिले के डीडीसी कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकरी प्रो. रविन्द्र नाफ डे को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रो. नाफड़े ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रदेश के सभी ५१ जिलों ने प्रतिनिधित्व किया। सभी ने जहां जागरुकता के कार्य किए तो सदस्यों का व्यक्तित्व विकास और बौद्धिक विकास के साथ समाज सेवा के लिए भी प्रेरित किया गया। जिले से पीजी कालेज के रासेयो स्वयं सेवक आशीष डेहरिया, राजेन्द्र कहार, दिव्या नागपुरे, अनिता उइके, बलराम उईके, दुर्गाप्रसाद धुर्वे डीसीसी कॉलेज से आकाश पटेल, विक्की रामटेके, चंदन मालवी, दमुआ महाविद्यालय से निमा दरशमा, सोनम राजभोपा, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल से आशीष पवार, पांढुर्ना महाविद्यालय से विजय घाटोड़े, दीपिका इवनाती आदि रासेयो स्वयं सेवकों ने रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर का नेतृत्व कर राज्य स्तरीय शिविर में सहभागिता दी।

ट्रेंडिंग वीडियो