scriptThe Murder Of Hindus: हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश, राष्ट्रपति शासन की मांग | The Murder Of Hindus: Hindu organizations expressed resentment | Patrika News

The Murder Of Hindus: हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश, राष्ट्रपति शासन की मांग

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 16, 2019 11:16:21 am

Submitted by:

prabha shankar

The Murder Of Hindus: पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग,हिंदू संगठन के कार्यकर्ता की हत्या का विरोध

Chhindwara

Chhindwara

छिंदवाड़ा/ विश्व हिंदू परिषद और उसके अनुसांगिक संगठन बजरंग दल ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही हिंदुओं की हत्या पर विरोध जताया। राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन देते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग भी की गई। विहिप के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में बजरंगी दोपहर को कलेक्ट्रेट पहुंचे। गत दिवस हिंदू संगठन से जुड़े प्रकाश पाल, उनकी पत्नी तथा बच्चे के निर्मम हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग भी की गई। विभाग मंत्री अजय बंदेवार ने बताया कि पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू की जाए और वहां बंगलादेशी घुसपैठियों को चिह्नित किया जाए। वहां हो रही राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर रोक लगाकर ऐसे तत्वों की पहचान कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह, गुड्डा रघुवंशी, छोटू पाल, सुभाष गडेकर, शैलेष यदुवंशी, नीतेश पटेल, प्रदीप ब्रह्मे, आकाश कहार, मयंक डिंडोरी सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

राष्ट्रीय बजरंग दल ने भी दिया ज्ञापन
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने भी देश के विभिन्न राज्यों में हिंदू विरोधी गतिविधियों और उनके साथ निर्ममता पूर्वक व्यवहार की निंदा करते हुए ज्ञापन दिया। उन्होंने पश्चिम बंगाल, हरियाणा तथा मध्यप्रदेश के मंदसौर और बड़वानी में भी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को हत्याओं का विरोध किया। बजरंग दल के जिला अध्यक्ष शिव उरसेठे ने बताया कि राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। ओजस्विनी जिला अध्यक्ष रोशनी ठाकुर ने कहा कि ममता बैनर्जी की सरकार को तत्काल बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और हिंदू समाज की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए। इस दौरान जिला संगठन मंत्री गौरीशंकर भलावी, हरीश ठाकुर, करन रघुवंशी, वशुल उइके, महेंद्र यादव, गोलू वर्मा आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो