छिंदवाड़ा

नहीं आए अधिकारी, मायूस लौटे ग्रामीण

ग्राम पंचायत घोड़ावाडी खुर्द के लोग ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव का इंतजार करते रहे पर वे किसी कारणवश नहीं आ सके।प्रमुख सचिव को ग्राम पंचायत घोड़ावाडी खुर्द में शैड निर्माण निरीक्षण के लिए दोपहर 12 बजे आने का कार्यक्रम तय था। ग्राम पंचायत ने स्वागत की तैयारी कर रखी थी। बाजे -गाजे, फूल मालाओं की व्यवस्था की गई । ग्रामीण उनके इंतजार में बैठे रहे।

छिंदवाड़ाOct 19, 2021 / 12:28 pm

Rahul sharma

The officers did not come, the villagers returned disappointed

छिन्दवाड़ा/ डुंगरिया. ग्राम पंचायत घोड़ावाडी खुर्द के लोग ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव का इंतजार करते रहे पर वे किसी कारणवश नहीं आ सके।प्रमुख सचिव को ग्राम पंचायत घोड़ावाडी खुर्द में शैड निर्माण निरीक्षण के लिए दोपहर 12 बजे आने का कार्यक्रम तय था। ग्राम पंचायत ने स्वागत की तैयारी कर रखी थी। बाजे -गाजे, फूल मालाओं की व्यवस्था की गई । ग्रामीण उनके इंतजार में बैठे रहे। सरपंच ,सचिव रोजगार सहायक एवं जनपद उपाध्यक्ष सोहन सिंग सरयाम को उम्मीद थी कि प्रमुख सचिव ग्राम पंचायत खुमकाल से लौटते समय घोड़ावाड़ी खुर्द अवश्य आएंगे। किंतु वे नहीं आए। लंबे इंतजार के बाद निराश ग्रामीण लौट गए। ग्रामीण उनके स्वागत के साथ ही गांव की समस्याओं के समाधान की उम्मीद लिए आए थे। जत्था पहुंचा: धुमा लखनादौन सिहोरामाल हनुमान मंदिर समिति के भक्त बखरी आश्रम पहुंचे। भक्तों ने नए बने हनुमान मंदिर में दर्शन किए। मंदिर के पुजारी मनु भैया ने सभी भक्तों के भोजन प्रसाद की व्यवस्था की।

Home / Chhindwara / नहीं आए अधिकारी, मायूस लौटे ग्रामीण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.