scriptइस गांवों के लोगों के अच्छे तो नहीं बुरे दिन जरूर आ गए | The people of these villages definitely have good or bad days | Patrika News

इस गांवों के लोगों के अच्छे तो नहीं बुरे दिन जरूर आ गए

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 25, 2020 05:30:02 pm

इस गांवों के लोगों अच्छे तो नहीं बुरे दिन जरूर आ गए
 

villages road

villages road

छिंदवाड़ा/ दातलावादी/ विकासखंड जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत दातलावादी की बायपास रोड बनने लोग वर्षों से इंतजार कर रहे थे। कुछ माह पूर्व ही इसका भूमिपूजन किया गया। जिसके बाद सडक़ बनने को लेकर लोगों में राहत दिखाई दे रही थी लेकि अब इस सडक़ के अच्छे दिन तो नहीं लेकिन बुरे दिन जरूर आ गए हैं। बालाघाट के ठेकेदार द्वारा दातला बायपास सडक़ का कार्य शुरू करवाया गया जिसके बाद से ही यह सडक़ विवादों में घिरने लगी है लगातार सडक़ निर्माण को लेकर शिकायत मिल रही है।
सडक़ का कार्य कछुआ गति से चल रहा है। ठेकेदार द्वारा सडक़ खोदकर डस्ट वाली गिट्टी बिछा दी गई। आए दिन मोटरसाइकिल एवं साइकिल सवार या पैदल चलने वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहीं स्थानीय रहवासी भी 24 घंटे डस्ट उडऩे से परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार जुन्नारदेव वार्ड क्रमांक 7 सीमा से लगी हुई दातला बायपास लगभग 1 किमी की सडक़ जिसकी लागत 97 लाख 64 हजार है जिसमें 500 मीटर सीसी, 700 मीटर डामरीकरण और दो पुलिया का निर्माण शामिल है का निर्माण कार्य दिसंबर 2019 से शुरू हुआ है परंतु आज भी केवल गिट्टी ही बिछी है। सडक़ बनने से पहले ही कई विवादों में आ गई है। अब देखना यह होगा वर्षों बाद बन रही इस सडक़ की गुणवत्ता कैसी होगी। सडक़ को लेकर ग्रामवासियों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि वर्षों बाद बन रही सडक़ गुणवत्तायुक्त बनवाई जाए। एवं निर्माण कार्य की समय-समय पर जांच हो।
वर्षों बाद बन रही दातला बायपास सडक़ गुणवत्तायुक्त होना चाहिए । लेकिन ऐसा होते दिखाई नहीं दे रहा है। घटिया मटेरियल का उपयोग हो रहा है सडक़ निर्माण में ज्यादा समय लगने से दुर्घटनाएं बढ़ गई है। यहा बिछाई गई गिट्टी से मोटरसाइकिल चलाना मुश्किल हो रहा है।
जुबैर अंसारी, समाजसेवी, दातलावादी
रोड पर डस्ट उडऩे से सांस लेना मुश्किल हो गया है। सडक़ पर डस्ट वाली गिट्टी पिछले डेढ़ दो माह से डाली गई है लेकिन इसके आगे का कार्य अब रुका पड़ा है। धीमी गति से सडक़ का निर्माण होने के कारण ग्रामवासियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है जल्द ही सडक़ का निर्माण होना चाहिए।
नवीन सोनिया, दातलावादी

ट्रेंडिंग वीडियो