रीडिंग लेते ही मिलेगा पेपरलेस इंस्टेंट बिल
बिजली कपनी के अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि अप्रैल माह से पेपर लेस यानी मोबाइल पर बिल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका पहला प्रयोग चंदनगांव ग्रामीण विद्युत वितरण केंद्र से किया गया है। शहरी वितरण केंद्र को इस बार पेपरलेस बिजली बिल के अंतर्गत शामिल करते हुए इंस्टेंट बिल योजना को भी शमिल किया जा रहा है। रीडिंग की तारीख को समायोजन करने के चलते 28 अप्रैल से पांच अप्रैल के बीच रीडिंग ली जाएगी। रीडिंग दर्ज करते ही सॉटवेयर सक्रिय हो जाएगा और एक घंटे से लेकर 12 घंटे के अंदर बिजली बिल उपभोक्ता के मोबाइल पर भेज देगा। यह हर माह ही करना होगा। अगले माह 26 मई के बाद से रीडिंग शुरू की जाएगी। बता दें कि मोबाइल पर बिजली बिल का मैसेज आते ही दस दिन के अंदर ही बिल भी जमा करना होगा।
तीन गुना बिजली बिल के लिए रहना होगा तैयार
दरअसल, मीटर वाचकों को रीडिंग के लिए बिजली कपनी ने अब तक सूची नहीं दी है। इसी वजह से मीटर वाचक अभी तक उपभोक्ताओं के घरों में पहुंचना शुरू नहीं कर पाए हैं। पिछले माह रीडिंग 2223 मार्च से शुरू हो गई थी, जिससे इस माह कई उपभोक्ताओं के घरों में रीडिंग की तारीख 30 दिन से अधिक हो जाएगी। वहीं आठ अप्रैल से बढ़ी हुई दरों के कारण इस बार बढ़ी हुई दरों के साथ बिजली बिल पहुंचने वाला है। गर्मी तके कूलर, फ्रिज, एसी के इस्तेमाल से पहले ही मीटर काफी तेज चल रहे हैं। सामान्य से सामान्य घरों में ठंड की अपेक्षा रीडिंग दोगुना से अधिक तेज चल रही है, जो बिलों में इजाफा करने के लिए एक अन्य कारण बनेगी।
इस माह से इंस्टेंट बिलिंग शुरू हो रही है। समय अंतराल के समायोजन के चलते देरी से रीडिंग शुरू हो रही है। एक दो दिनों में रीडिंग शुरू हो जाएगी। रीडिंग लेने के तत्काल बाद बिल भी जनरेट होने शुरू हो जाएंगे।
खुशियाल शिववंशी, कार्यपालन अभिंयता, शहर संभाग छिंदवाड़ा