scripteducation: स्कूल में छात्राओं दी जाएगी यह विद्या, पढ़ें पूरी खबर | The students will be given this education in school, read full news | Patrika News

education: स्कूल में छात्राओं दी जाएगी यह विद्या, पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 07, 2019 12:13:18 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

जिले के 37 स्कूल तथा सात छात्रावास का हुआ चयन, आत्मरक्षा के साथ-साथ योगा सीखेंगी छात्राएं

education: स्कूल में छात्राओं दी जाएगी यह विद्या, पढ़ें पूरी खबर

education: स्कूल में छात्राओं दी जाएगी यह विद्या, पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा/ छात्राओं में आत्मविश्वास में वृद्धि के अलावा विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से शासकीय हाई तथा हायर सेकंडरी स्कूलों में मार्शल आर्ट के साथ-साथ योगा विद्या का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। शासन स्तर से इसके लिए आवश्यक राशि भी स्वीकृत की जाएगी तथा महिला प्रशिक्षक को भी रखा जाएगा।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत इसके लिए प्रदेश में 2000 स्कूल व छात्रावास का चयन किया गया है। इसमें छिंदवाड़ा जिले में 37 स्कूल तथा सात छात्रावास शामिल है। बताया जाता है कि उक्त कार्यक्रम के लिए ऐसा स्कूलों का चयन किया गया है, जिनमें छात्राओं की संख्या कम से कम 100 होना अनिवार्य है। वहीं पिछले वर्ष में चयनित स्कूल, जिन्होंने राशि खर्च नहीं की है उन्हें उसी राशि में छात्राओं को प्रशिक्षण देना होगा।
इन स्कूलों का हुआ चयन –


अमरवाड़ा ब्लाक के शासकीय उमावि सिंगोड़ी, शासकीय उमावि खिरेटी, बिछुआ अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बिछुआ, शासकीय उमावि दहेगांव, शासकीय उमावि खमारपानी, शासकीय हाई स्कूल देवरी, शासकीय उमावि उल्हावाड़ी, शासकीय हाईस्कूल तुमड़ागड़ी, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बिछुआ, छिंदवाड़ा अंतर्गत कन्या हाईस्कूल रोहनाकलां, शासकीय उमावि कन्या कैलाशनगर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा, शासकीय उमावि लोनियाकरबल, चौरई अंतर्गत शासकीय उमावि कन्या चांद, शासकीय उमावि कन्या चौरइ, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चौरई, हर्रई अंतर्गत शासकीय कन्या शिक्षा परिसर हर्रई, शासकीय उमावि मॉडल हाईस्कूल हर्रई, जुन्नारदेव अंतर्गत कन्या शिक्षा परिसर जुन्नारदेव, शासकीय उमावि बम्हनवाड़ा, शासकीय उमावि कन्या दमुआ, शासकीय कन्या हाईस्कूल डुंगरिया-पनारा, शासकीय उमावि घोरावाड़ी खुर्द, शासकीय उमावि नंदन, शासकीय उमावि बुर्रीकलां, शासकीय उमावि रामपुर, शासकीय उमावि घानाउमरी, मोहखेड़ अंतर्गत शासकीय उमावि लिंगा, शासकीय हाईस्कूल खुनाझिरकलां, परासिया अंतर्गत शासकीय कन्या उमावि चांदामेटा, शासकीय कन्या उमावि आदर्श परासिया, शासकीय उमावि मॉडल परासिया, सौंसर अंतर्गत शासकीय उमावि कन्या शिक्षा परिसर सौंसर, तामिया अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल कन्या शिक्षा परिसर तामिया, शासकीय उमावि कन्या तामिया, शासकीय उमावि बिजोरी शामिल है।
इन छात्रावासों का हुआ चयन –


जुन्नारदेव ब्लाक अंतर्गत कन्या छात्रावास जुन्नारदेव, अमरवाड़ा अंतर्गत कन्या छात्रावास, तामिया अंतर्गत कन्या छात्रावास, परासिया अंतर्गत कन्या छात्रावास, हर्रई अंतर्गत कन्या छात्रावास, छिंदवाड़ा अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट छिंदवाड़ा छात्रावास तथा शासकीय उमावि कन्या एमएलबी छिंदवाड़ा शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो