script

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की पीड़ा,आदेश के बाद भी नहीं कर रहे स्थायी

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 04, 2021 11:57:10 am

Submitted by:

Rahul sharma

अमरवाड़ा नगर पालिका कर्मचारी संघ ने सोमवार को नगर पालिका प्रशासक को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । संघ अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि वर्ष 2007 से 2016 तक के सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा शासन द्वारा की गई थी ,लेकिन अभी तक कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है ।

 अधिकार

अधिकार

छिन्दवाड़ा/ अमरवाड़ा. अमरवाड़ा नगर पालिका कर्मचारी संघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नगर पालिका प्रशासक और एसडीएम दीपक वैद्य को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । संघ अध्यक्ष अजय यादव व साजिद खान ने बताया कि वर्ष 2007 से 2016 तक के सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा शासन द्वारा की गई थी ,लेकिन अभी तक कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है । कर्मचारियों का कहना है कि समय पर मांग पूरी नहीं की जाती तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। वहीं एसडीएम ने उनकी मांगों को शासन स्तर तक भेजने का आश्वासन दिया। जनपद पंचायत के सामने फोड़े मटके : संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 22 जुलाई से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को 13 वें दिन भी जारी रही। कर्मचारियों ने शासन को मांगों के संबंध में याद दिलाने के लिए जनपद पंचायत के सामने मटका फोड़े । इस बीच नगरपालिका दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय यादव के साथ कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चा के आंदोलन का समर्थन किया।

ट्रेंडिंग वीडियो