scriptशिक्षक को दी कलम, पैर छूकर लिया आशीर्वाद | The teacher gave the pen, the blessings touched on the feet | Patrika News

शिक्षक को दी कलम, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 06, 2018 05:06:58 pm

Submitted by:

arun garhewal

सर्वप्रथम भारत के राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।

The teacher gave the pen, the blessings touched on the feet

शिक्षक को दी कलम, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा. नगर के शासकीय शिक्षण संस्थाओं में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल, कन्या शाला सहित ग्रामीण क्षेत्रों के भी शासकीय स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम भारत के राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सभी संस्थाओं के संस्था प्रमुख और शिक्षकों का सम्मान किया गया। वहीं नगर के शासकीय महाविद्यालय पर शिक्षक दिवस के अवसर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। सौंसर बुधवार को नगर के शासकीय जवाहर गोहठान हाईस्कूल में शिक्षक दिवस के साथ- विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया, विदाई समारोह में लंबे समय से शाला में अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षक शिवलाल कुरोठे की सेवानिवृत्ति पर शाल श्रीफल और उपहार देकर सम्मान किया गया।
ग्राम पंचायत स्वराज भवन में शिक्षक दिवस पर पंचायत ने स्थानीय शिक्षकों का शाल श्रीफ देकर सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच अर्चना भुजाड़े ने की।
सारंगबिहरी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुर्की खापा में शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्त विद्यार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान किया एवं उन्हें उपहार प्रदान किया गया। जिसमें नारियल और पेन आदि दिए गए। इसके पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी।
नगर परिषद चांद में पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,। सम्मान समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष भारती वैष्णव, सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव, उपाध्यक्ष शेख सलीम कुरैशी ने से श्रीफल और पेन देकर शिक्षकों को सम्मानित किया। विगत 3 वर्षों से यह आयोजन नगर परिषद में किया जा रहा है
शासकीय हाईस्कूल भांडख़ापा में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें संस्था प्राचार्य एम भलावी, जबरसिंग चौरे, शिवकुमार डेहरिया, कल्पना माहोरे, ज्योति कर्मवीर, संजना सिसोदिया, एसएल श्यामकर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के सभी शासकीय स्कूलों में 5 सितंबर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप मनाया गया। समीपस्थ ग्राम राजेगांव स्थित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में भी शिक्षक दिवस मनाया गया इस दौरान जनशिक्षक सुनील मर्सकोले, पीआर अल्डक, जीपी कुशवाहा, एम एल डिगरसे, के धुर्वे, देशमुख एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 48 पंचवटी वार्ड पोआमा स्थित माध्यमिक शाला मुंडाटोला में पार्षद लामिया अमरसिंग मरावी संदीप राउत , मुन्ना भार्गव ने शाला के सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर बैच लगाया एवं सम्मान किया गया। पं. विशम्भरनाथ पांडेय शायकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरेठ में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल शाला के समस्त शिक्षक छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में प्राचार्य एमएल शर्मा, एमएल सिंह, आरएन पवार, अर्चना भारत, कीर्ति सागर बागड़े, सुनीला शर्मा ने अपने विचार रखे। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढकर भाग लिया।
हर्रई विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला गौरपानी में शिक्षक दिवस मनाया गया। साथ ही संस्था के प्राचार्य आनंद सोनी को सेवानिवृत्त होने पर उन्हें संस्था द्वारा शॉल श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर संस्था की सभी शिक्षक छात्रों उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आर एस बरकड़े ने किया।
ग्राम पंचायत पालाचौरई के शासकीय विद्यालयों में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। कर्मवीर कॉलोनी की शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला में स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर में सर्वप्रथम शिक्षकों का तिलक लगा पुष्पहारों से स्वागत व सम्मान किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने भाषण दिए।
ग्राम वाघोडा में शिक्षक दिवस के अवसर पर विधानसभा कांग्रेस सेवादल ने स्कूल में जाकर शिक्षकों का श्रीफल एवं पेन देकर सम्मान किया। जिसमें मुख्य रूप से विधानसभा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जनार्दन टापरे, सुखदेव गुर्वे, दिगम्बर रुंघे एवं नगर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष गौरव दुर्गे, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बीसापुरकलां में शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में संस्था की प्रभारी प्राचार्य नामिता कोडापे, प्रधानपाठक आरएल जांगड़े, प्रकाश अम्बाडकर आरसी मरकाम, डीआर बुनकर, पायल भार्गव, एसखान, पी. उइके, अर्चना माहोरे, आरराउत, एम ठाकरे , वी धुर्वे, वेदप्रकाश सिसोदिया, सुनील चरपे, रामसिंग सोलंकी सहित छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के द्वारा शिक्षकों का तिलक लगाकर एवं नारियल भेंट देकर सम्मान किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विद्यालय की प्राचाया महोदया गंगवार मैडम एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित हुये
नगर में प्रत्येक स्कूलों में शिक्षक दिवस को हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूलों में विभिन्न खेल स्पर्धाओं के साथ-साथ शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। नगर के ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर छात्रों एवं शिक्षकों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन केक काटकर मनाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को शॉल श्रीफल एवं कलम देकर सम्मानित किया।
नगर के शासकीय उत्कृष्ट विधालय, शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल, शासकीय बालक हायर सेकंडरी विद्यालय, शासकीय महाविद्यालय सहित बिछुआ विकासखंड, एकलव्य विद्यालय सिंगारद्वीप, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल उल्हावाड़ी, शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय खमरा, बड़ोसा खमारपानी, धनेगांव, गोनी सहित शासकीय हाई स्कूल थोटामाल, गुमतरा, भिमालगोंदी, लोहांगी, सिलोटाकला, मोया, तुमड़ागडी, मोहपानी में शिक्षक दिवस के अवसर अध्यनरत विधार्थियों ने विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं पेन रुमला एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
हाईस्कूल सिंगोड़ी में एनएसयूआई छात्रों को संबोधित कर शिक्षकों का श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में सिंगोड़ी चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव, राजू शुक्ला, संजय ठाकुर, डॉ. उमेश शर्मा, बलराम पटेल, रामनाथ साह, इलमन भाई, भरोस चंद्रवंशी, प्रदीप नेमा, वसीम अंसारी, पंकज साहू, साहिल राज कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके बाद हाई स्कूल सिंगोड़ी परिसर में पौधारोपण किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो