छिंदवाड़ा

बड़े-बड़े ठगों को मात दे रहे यह ठगी, जानें कैसे लगाते है लोगों को चूना

पेंशन, लोन, प्रमाण-पत्र के नाम से फिर अवैध वसूली, जिला अस्पताल में मचा बवाल: घर-घर जाकर दिव्यांगों को ठग रहे दिव्यांग

छिंदवाड़ाOct 07, 2018 / 11:54 am

Dinesh Sahu

The thugs defeating the big thugs

छिंदवाड़ा. दिव्यांग पेंशन, ऋण और दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने के नाम पर दिव्यांगों से पैसे वसूलने का फिर एक मामला सामने आया है। लाभ नहीं मिलने पर पीडि़तों ने शनिवार को जिला अस्पताल की ट्रामा यूनिट में आयोजित जिलास्तरीय मेडिकल बोर्ड में हंगामा मचाया और मामले की शिकायत की।

परासिया निवासी शेख शाकिर पिता शेख बसीर (32) ने बताया कि उसकी बेटी दोनों पैर से विकलांग है। कुछ दिन पहले एक संगठन की सदस्य सोनू मर्सकोले उनके घर पहुंची। सदस्य ने ढाई लाख रुपए लोन, जीवनभर पेंशन तथा विकलांगता का प्रमाण-पत्र बनाने के नाम पर 300 रुपए की रसीद काट दी।
 

पेंशन, लोन, प्रमाण-पत्र के नाम से फिर अवैध वसूली, जिला अस्पताल में मचा बवाल: घर-घर जाकर दिव्यांगों को ठग रहे दिव्यांग

 

शिकायत के बाद चिकित्सा अधिकारियों ने पीडि़तों को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। हालांकि आरोपी द्वारा रुपए लौटाने का आश्वासन मिलने पर शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। जिला अस्पताल में मचा बवाल
 

Home / Chhindwara / बड़े-बड़े ठगों को मात दे रहे यह ठगी, जानें कैसे लगाते है लोगों को चूना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.