scriptआन-बान और शान से लहराया तिरंगा | The tricolor was waved with joy and grace | Patrika News
छिंदवाड़ा

आन-बान और शान से लहराया तिरंगा

जनपद पंचायत में अध्यक्ष रईस खान ने ध्वजारोहण किया । पेंच क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम सोहाग एस पांडया ने ध्वजारोहण किया।

छिंदवाड़ाAug 17, 2019 / 11:44 pm

arun garhewal

sd

छिंदवाड़ा. परासिया. स्वतंत्रता दिवस कोयलांचल में धूमधाम से मनाया गया। शालाओं के स्कूली बच्चों ने सुबह प्रभातफेरी निकाली। ग्राम पंचायतों एवं शासकीय कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया। शासकीय शालाओं में मिष्ठान के अलावा विशेष मध्यान्ह भोजन वितरित किया गया। गुरुगोविंद सिंह चौक पर विधायक सोहन वाल्मिक ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। नगरपालिका कार्यालय में झंडा वंदन प्रशासक एसडीएम राजेश शाही ने उपाध्यक्ष राधे सूर्यवंशी, सीएमओ डीके सिंह एवं पार्षदों की उपस्थिति में किया। जनपद पंचायत में अध्यक्ष रईस खान ने ध्वजारोहण किया । पेंच क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम सोहाग एस पांडया ने ध्वजारोहण किया।
नगर पंचायत चांदामेटा में अध्यक्ष हरिशचंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमजद खान, सीएमओ आरके शर्मा तथा नगर पंचायत बडक़ुही में अध्यक्ष माया डेहरिया, उपाध्यक्ष मुरलीधर ठाकरे, सीएमओ एसके गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। ग्राम पंचायत अंबाड़ा में राधेश्याम आम्रवंशी, जाटाछापर में सरपंच सुमित्रा पासवान, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जमील खान, भमोड़ी में सरंपच सरस्वती परतेती, दीघावानी में दीपक जायसवाल, मोठार में सरपंच प्रदीप राय सहित ग्राम सरपंचों ने पंचायतों में ध्वजारोहण किया इसके बाद विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। पूरे विखं में धूमधाम से यह पर्व मनाया गया।

Home / Chhindwara / आन-बान और शान से लहराया तिरंगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो