scriptसडक़ को तरस रहे हैं ग्रामीण | The villagers are craving for the road | Patrika News

सडक़ को तरस रहे हैं ग्रामीण

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 14, 2019 05:12:09 pm

Submitted by:

sunil lakhera

उभेगांव-राजना में पैदल चलना मुश्किल

सडक़ को तरस रहे हैं ग्रामीण

सडक़ को तरस रहे हैं ग्रामीण

ऊभेगांव राजना. आजादी के 72 साल बाद भी उभेगांव राजना के ग्रामीणों सडक़ की सुविधा नहीं मिल सकी है। यहां बतरी-तितरी पहुंच मार्ग आज भी दलदल का रास्ता बना हुआ है। राजना के किसान अपने खेत में जाने के लिए भी इसी रोड का इस्तेमाल करते हैं परंतु बारिश के चार माह इस रोड में पैदल चलना मुश्किल होता है। किसानों को खेती के कार्य के लिए बैलगाड़ी ट्रैक्टर या अन्य कृषि से संबंधित हल इत्यादि यंत्र खेत में ले जाना होता है। परंतु मार्ग इतना खराब है कि लोगों को अपने खेत की सामग्री तो ले जाना दूर खुद पैदल जाना भी मुश्किल है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संदर्भ में कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को भी ज्ञापन दिए हैं, परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। यही मार्ग आगे ग्राम बतरी-तितरी पहुंचता है आगे रास्ते में इस मार्ग में एक नाला भी पड़ता है जिस पर भी कोई पुल नहीं है बारिश के समय में यह मार्ग पूरी तरह से बंद होता है ऐसी स्थिति में किसानों को और ग्रामीण जनों को आना जाना बंद रहता है।

ट्रेंडिंग वीडियो