सीसीटीवी में नजर आ रहे दो बदमाश
पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश नजर आ रहे हैं, लेकिन वारदात को अंजाम 4 बाइक सवार बदमाशों ने दिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच और पूछताछ में इस बात का खुलासा हो रहा है कि दो बाइक पर चार बदमाश सवार होकर आए थे। बदमाशों के द्वारा किए गए फायर में एक गोली कृष्णा एरपुड़े के कंधे पर लगी है जबकि दूसरी गोली चंन्द्रशेखर एरपुड़े के पैर को छूकर निकली है। लोधीखेड़ा थाना के प्रभारी टीआइ दीपक डेहरिया ने बताया कि फिलहाल दोनों भाई खतरे से बाहर है।