छिंदवाड़ा

वेकोली कर्मचारी भटक रहे पानी को

फिल्टर प्लांट बेकार साबित हो रहा

छिंदवाड़ाMar 07, 2019 / 04:56 pm

sunil lakhera

वेकोली कर्मचारी भटक रहे पानी को

गुड़ी अम्बाड़ा . उपक्षेत्र अम्बाडा की खदानों में कार्यरत वेकोली कर्मचारियों की मूलभूत सुविधा बिजली-सडक़-पानी आवास आदि की सुविधा मुहैया कराना वेकोली प्रबंधन की जिम्मेदारी होती है। लेकिन वेकोली प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहा है।
वेकोली की कर्मवीर कॉलोनी ,ए टाइप कॉलोनी ,सहित अन्य कॉलोनी के कर्मचारी पानी के लिए भटकते नजर आते हैं। बंद कल्याणी ओपन कास्ट मे पानी भरा होने के बावजूद भी आए दिन मोटर जलने से पानी सप्लाई नहीं होती है।
गौरतलब है कि वेकोली प्रबंधन द्वारा कोयले की खदानों में कार्यरत वेकोली कर्मचारियों को पूर्व में टैंकर से पानी पहुंचाया जाता था। यह व्यवस्था बंद करने के बाद वेकोली प्रबंधन द्वारा पानी मुहैया कराने के लिए हिलटॉप स्थित लगभग 25 लाख रुपए की लागत से आरओ पानी का फिल्टर प्लांट लगाया गय कई माह बीतने के बावजूद यह फिल्टर प्लांट बेकार साबित हो रहा है । कर्मचारियों के अनुसार वेकोली प्रबंधक व सिविल विभाग की लापरवाही की वजह से लाखों का फिल्टर प्लांट केवल दिखावा साबित हो रहा है।

Home / Chhindwara / वेकोली कर्मचारी भटक रहे पानी को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.