scriptहरिनाम संकीर्तन में सुबह से रात तक भजनों की बयार | The wind of hymns from morning till night in Harinam Sankirtana | Patrika News

हरिनाम संकीर्तन में सुबह से रात तक भजनों की बयार

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 21, 2021 06:41:42 pm

Submitted by:

Rahul sharma

ग्राम बेरडी में अखंड हरिनाम संकीर्तन महोत्सव में प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम हो रहे है। शनिवार से शुरू हुए महोत्सव में वारकरी सम्प्रदाय से जुडे लोगों के अलावा आमजन शामिल हो रहे है। यहां प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात्रि 9 11 बजे तक हरीकीर्तन किया जा रहा है। समापन 23 अक्टूबर को गोपाल काला कीर्तन, महाप्रसादी के साथ होगा।

bhajan.jpg

The wind of hymns from morning till night in Harinam Sankirtana

छिन्दवाड़ा/ सौंसर. ग्राम बेरडी में अखंड हरिनाम संकीर्तन महोत्सव में प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम हो रहे है। शनिवार से शुरू हुए महोत्सव में वारकरी सम्प्रदाय से जुडे लोगों के अलावा आमजन शामिल हो रहे है।आयोजन में ग्रामीणों जनप्रतिनिधि ,ग्राम पंचायत,सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। यहां प्रतिदिन सुबह 5 से 6 बजे काकड़ा भजन,सुबह 8 से 9 ज्ञानेश्वरी पारायण, सुबह 10 से 12 बजे तक भागवत कथा,दोपहर 2 से 4 बजे तक भागवत कथा,शाम 6 से 7 बजे तक हरिपाठ, 7 से 8 भारुड, रात्रि 9 से11 बजे तक हरीकीर्तन किया जा रहा है। अनिल महाराज कुरेकार बेरड़ी के प्रवचन हो रहे हैं। 22 अक्टूबर को भागवत पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। समापन 23 अक्टूबर को गोपाल काला कीर्तन, महाप्रसादी के साथ होगा। अजमीढ़ देव की जयंती मनाई: स्वर्णकार सोनी समाज उमरेठ द्वारा नव निर्मित मंगल भवन में समाज के आराध्य अजमीढ़ देव की जयंती मनाई गई। छायाचित्र पर माल्यार्पण हवन पूजन किया गया। वक्ताओं ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।साथ ही समाज के विकास पर जोर दिया। इस मौके पर भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उमरेठ के स्वर्णकार समाज के लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो