प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से छिंदवाड़ा में निरंतर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के द्वारा साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। शनिवार को आयोजित साक्षात्कार में शामिल होने के लिए जिले के 560 युवाओं ने पंजीयन कराया था और सभी छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर साक्षात्कार भी दिया। माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी कू एप के लिए साक्षात्कार आयोजित किए गए थे। उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा की छात्र छात्राएं, युवा अपनी उत्कृष्टता का परिचय दें। प्रतिस्पर्धा के इस युग में छात्रों को अपने आप को काबिल बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कमलनाथ एवं नकुलनाथ का हमेशा प्रयास रहा है बड़ी-बड़ी कंपनियों के मालिक से नेताद्वय के सम्बंध है उनसे कहकर वे छिंदवाड़ा में यह अवसर लाते हैं, लेकिन छात्रों को अपनी उत्कृष्टता का परिचय देना होगा तभी कंपनियां चयन करती है। एचसीएल टेक बी, टीसीएस, इश्या सॉफ्ट कंपनियों के प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। छात्रों को छिंदवाड़ा में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर कौशल विकास समन्वयक आतिश ठाकरे, मनीष डेनियल एचसीएल क्लस्टर हेड, सीएस से मनोज रामावत, मनोज सोनी, सोनी कम्प्यूटर से कीर्ति सोनी, कू कंपनी के टीम मेम्बर नारू सोनी उपस्थित रहे।
पदमाकर अल्डक बने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में उपाध्यक्ष
छिंदवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के निर्देश पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ में कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे की सहमति एवं समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी गोविंद राय की अनुशंसा से पदमाकर अल्डक को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस वरिष्ठ नागरिक मंच के कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी शरद नामदेव को सौंपी है। शनिवार को नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।