scriptSpecial Lunch : मंत्री के साथ इन बच्चों ने किया लजीज भोजन, बड़ा तोहफा भी मिला | These children had delicious food with the minister, also got gift | Patrika News

Special Lunch : मंत्री के साथ इन बच्चों ने किया लजीज भोजन, बड़ा तोहफा भी मिला

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 26, 2020 07:02:16 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

सुखदेव पांसे ने विद्यार्थियों के साथ खाई खीर-पूरी

Special lunch on Republic Day

Special lunch on Republic Day

शासकीय माध्यमिक शाला सुक्लूढाना में विशेष मध्याह्न भोजन
शाला में वाटर कूलर और फर्नीचर की होगी व्यवस्था
छिंदवाड़ा/ गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रविवार को छिंदवाड़ा नगर की शासकीय माध्यमिक शाला गीतांजली कॉलोनी सुक्लूढाना में सुरुचिपूर्ण विशेष मध्याह्न भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने विद्यार्थियों के साथ सुस्वाष्टि पौष्टिक भोजन खीर-पूरी का स्वाद चखा। उन्होंने प्रारंभ में दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम में एक छात्रा और एक छात्र को भोजन खिलाकर विशेष मध्याह्न भोजन शुरुआत की। मध्याह्न भोजन में प्रभारी मंत्री पांसे समेत अन्य अतिथि व प्रशासनिक अधिकारियों को अपने साथ पाकर विद्यार्थी उत्साहित व प्रसन्न हुये।
इस अवसर प्रभारी मंत्री पांसे ने शासकीय माध्यमिक शाला सुक्लूढाना में पेयजल और फर्नीचर की मांग पर एक वाटर कूलर और विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था शीघ्र करने का वचन दिया।
Special lunch on Republic Day
Special lunch on Republic Day
71st Republic Day Celebration
Special lunch on Republic Day
शिक्षक समेत अभिभावक मौजूद थे

मध्याह्न भोजन कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग, नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले, एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह और अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगणए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, आनंद बक्षी, अजय सिन्हा व अन्य जनप्रतिनिधि, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक समेत विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो