scriptजून महीने की इस तारीख से शुरू होगी यह परीक्षाएं | These examinations will start from the date of the month of June | Patrika News

जून महीने की इस तारीख से शुरू होगी यह परीक्षाएं

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 17, 2018 11:43:15 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

रीक्षा सुबह आठ से ११ बजे के बीच समस्त विकासखंड उत्कृष्ट विद्यालयों में ही आयोजित की जाएगी।

These examinations will start from the date of the month of June

These examinations will start from the date of the month of June

छिंदवाड़ा . कक्षा नवमीं तथा ग्याहरवीं की पूरक परीक्षाएं जून में १८ और १९ तारीख से शुरू होंगी। परीक्षा सुबह आठ से ११ बजे के बीच समस्त विकासखंड उत्कृष्ट विद्यालयों में ही आयोजित की जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने समय सारिणी के साथ-साथ विभिन्न दिशा निर्देश भी जारी किए है। आयुक्त नीरज दुबे ने बताया कि बोर्ड पैटर्न पर आधारित कक्षा नवमीं तथा ग्यारहवीं की वर्ष २०१७-१८ की स्थानीय परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है।
इसमें कक्षा नवमीं के ऐसे विद्यार्थी जो दो विषय तथा कक्षा ग्यारहवीं के एक विषय में अनुत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें ही पूरक परीक्षा में शामिल होने की पात्रता रहेगी। इसके साथ ही खेलों इंडिया स्कूल गेम्स एवं ६३वीं राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को भी पूरक परीक्षा में शामिल किया जाएगा।
छिंदवाड़ा के पूरक परीक्षा में शामिल होने वाले खिलाड़ी –

आरती बनवारी, आयुषी मालवीय, उमा इवनाती, शगुफता मंसूरी, आदित्य पवार शामिल है।


कक्षा ११वीं की समय सारिणी –


परीक्षा दिनांक विषय
18 जून 2018 विशिष्ट भाषा हिन्दी (वोकेशनल सहित)

20 जून 2018 विशिष्ट भाषा संस्कृत (वोकेशनल सहित)

22 जून 2018 द्वितीय भाषा – अंग्रेजी (वोकेशनल सहित)

23 जून 2018 प्रथम प्रश्न-पत्र वोकेशनल, अर्थशास्त्र (कला संकाय)
25 जून 2018 इतिहास, फिजीक्स, व्यवसाय अध्ययन एवं अन्य

27 जून 2018 जीव विज्ञान , बुक कीपिंग एवं एकाउंटेंसी

28 जून 2018 हायर मेथमेटिक्स व ड्राइंग एंड डिजाइनिंग

29 जून 2018 राजनीति शास्त्र, भारतीय कला का इतिहास व अन्य
30 जून 2018 समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि व अन्य


02 जुलाई 2018 भूगोल, केमिस्ट्री तथा अन्य

03 जुलाई 2018 पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन, प्रायोगिक परीक्षा व अन्य

स्थानीय परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है
कक्षा नवमीं की परीक्षा समय सारिणी –


परीक्षा दिनांक विषय

19 जून 2018 विशिष्ट हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत व ऊर्दू

20 जून 2018 मूक बधिरों के लिए पेंटिंग व दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत
22 जून 2018 द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य अंग्रेजी)

25 जून 2018 गणित

26 जून 2018 तृतीय भाषा (सामान्य) संस्कृत, ऊर्दू, मराठी व अन्य

27 जून 2018 सामाजिक विज्ञान

28 जून 2018 एनएसक्यूएफ वीओसी व अन्य
29 जून 2018 विज्ञान
30 जून 2018 व्यावसायिक शिक्षा टे्रड की प्रायोगिक परीक्षा

—————-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो