scriptदस्तक देने आएंगे ये लोग, बताइगा इन्हें सभी सही जानकारी | These people will come to knock, tell them all the right information | Patrika News

दस्तक देने आएंगे ये लोग, बताइगा इन्हें सभी सही जानकारी

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 10, 2019 12:18:54 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

20 जुलाई तक चलेगा अभियान

These people will come to knock, tell them all the right information

दस्तक देने आएंगे ये लोग, बताइगा इन्हें सभी सही जानकारी

छिंदवाड़ा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 10 जून से जिले में दस्तक अभियान की शुरुआत हो जाएगी। कार्यक्रम 20 जुलाई 2019 तक जारी रहेगा तथा इस बीच स्वास्थ्य कर्मचारी जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों का घर-घर जाकर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। साथ ही आवश्यक होने पर उन्हें उपचार देंगे तथा उच्चस्तरीय उपचार के लिए समीप के हॉस्पिटल रेफर करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस गोगिया ने बताया कि अभियान में 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में जटिलतायुक्त गंभीर कुपोषण की पहचान की जाएगी तथा जटिलतायुक्त गंभीर कुपोषित बच्चों को समीप के एनआरसी केंद्र में भर्ती कराया जाएगा। 9 माह से 5 वर्ष तक बच्चों को विटामिन-ए का घोल पिलाया जाएगा, छह वर्ष तक के बच्चों में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर आवश्यक उपचार प्रबंध किए जाएंगे।
इसके अलावा गर्भवती महिलाओं एवं माताओं की स्तनपान संबंधी भ्रांतियों का निराकरण कर आवश्यक जानकारी विस्तृत रूप से दी जाएगी। हीमोग्लोबिन की जांच कर एनीमिया पीडि़तों को उपचार तथा एसएनसीयू, एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों एवं कम वजन वाले बच्चों की जांच की जाएगी। साथ ही सम्पूर्ण टीकाकरण से वंचित रहे गए बच्चों को छूटे हुए टीके लगाने सहित अन्य क्रियाकलाप किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो