scriptइन छात्रों ने ऐसा किया अविष्कार कि देख लोग हो गए दंग | These students did the invention that the people became angry | Patrika News

इन छात्रों ने ऐसा किया अविष्कार कि देख लोग हो गए दंग

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 18, 2017 11:47:08 am

Submitted by:

dinesh sahu

दो दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन, सम्भागस्तर पर चयनित हुए जिले के विज्ञान मॉडल

दो दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन,  सम्भागस्तर पर चयनित हुए जिले के विज्ञान मॉडल

दो दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन,  सम्भागस्तर पर चयनित हुए जिले के विज्ञान मॉडल

छिंदवाड़ा . उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का मंगलवार समापन हो गया। कार्यक्रम में जिले के ४२ स्कूलों के विद्यार्थियों ने ६० प्रकार के विज्ञान मॉडलों की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही स्वास्थ्य तथा स्वस्थ रहना, संसाधन प्रबंधन एवं खाद्य सुरक्षा, अपशिष्ट प्रबंधन एवं जलाशयों का संरक्षण, परिवहन एवं संचार, डिजिटल और तकनीकी समाधान, गणितीय प्रतिरूपण, पर्यावरण गीत, विज्ञान नाटिका, विज्ञान संगोष्ठि, पश्चिम भारत विज्ञान सेवा तथा पूर्व माध्यमिक स्तर विषय की प्रस्तुतियां छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों द्वारा दी गई। वहीं चयनित सभी प्रतिभागी ३० अक्टूबर २०१७ को सम्भागस्तर पर राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान, जबलपुर में प्रदर्शन करेंगे। जिलास्तर पर चयनित प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र दिया गया।
किया अवलोकन


जिलास्तरीय विज्ञान मेले में प्रस्तुत मॉडल, नाटक, संगोष्ठि तथा अन्य गतिविधियों का अवलोकन डीपीआई भोपाल के उपसंचालक राजेश तिवारी ने अवलोकन किया। साथ ही सम्भागस्तर पर चयनित मॉडलों में अतिरिक्त सुधार करने के लिए मार्गदर्शन दिया। इस दौरान प्राचार्य आईएम भिमनवार, एसके बघेल, संजय मोहोड़ तथा अन्य मौजूद थे।
इनका इस विषय के लिए हुआ चयन

उपकथानक प्रतिभागी का नाम स्थान
१. स्वास्थ्य तथा स्वस्थ रहन शा. उमावि. उमरानाला से योगिता प्रथम
शा. उमावि उमरानाला से पीयूष लोखंडे द्वितीय
शा. उमावि पारडसिंगा से शोएब अली तृतीय
२. संसाधन प्रबंधन… शा.उमावि मोरडोंगरी से देवेश पवार प्रथम
शा. हाईस्कूल खिरसाडोह से अर्जुन मरकाम द्वितीय
शा.उमावि सिहोरामडक़ा से अभिषेक साह तृतीय
३. अपशिष्ट प्रबंधन… शा. उत्कृष्ट विद्यालय परासिया से फैजान अहमद प्रथम
शा.उमावि धनेगांव से रामनारायण द्वितीय
शा. उमावि मोरडोंगरी से हेमंत पवार तृतीय
४. परिवहन एवं संचार शा. उमावि धनेगांव से शुभांगी पंद्राम प्रथम
शा. उमावि खजरी से उदय गुलबास्कर द्वितीय
शा. उमावि बिछुआ से प्रगति ठाकुर तृतीय
५.तकनीकी समाधान शा. उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा से शिवम सोनी प्रथम
शा. उत्कृष्ट विद्यालय परासिया से रामकिशोर द्वितीय
शा. उमावि धनेगांव से अक्षय चौधरी तृतीय
६. गणितीय प्रतिरूपण शा. उमावि मोरडोंगरी से निखिल कहार प्रथम
शा. कन्या उमावि कैलाश नगर से प्रियंका मंडराह द्वितीय
शा. हाईस्कूल खिरसाडोह से मदन डेहरिया तृतीय
७. पर्यावतरण गीत शा. उमावि हर्रई से रामभगत ठाकुर प्रथम
शा. उमावि परासिया से फैजान द्वितीय
८. विज्ञान नाटिका शा. उत्कृष्ट छिंदवाड़ा से खुशी व साथी प्रथम
९. विज्ञान संगोष्ठि शा. हा. खिरसाडोह से शिक्षक शाहिद अंसारी प्रथम
शा. उमावि खजरी से शिक्षिका सुशीला द्वितीय
पश्चिम भारत विज्ञान मेला अंतर्गत

१. प्रदेश शा. उमावि सारंगबिहरी से शुभांगी प्रथम
शा.एमएलबी छिंदवाड़ा से शुभम फरकारे द्वितीय
शा. उमावि सोनाखार से पल्लवी सोनी तृतीय
२. शिक्षण सहायक सामग्री शा. उमावि सोनाखार से शिक्षिका भावना शर्मा प्रथम
शा. एमएलबी छिंदवाड़ा से शिक्षिका नीतू द्वितीय
शा. उमावि धनेगांव से शिक्षक आरके सानेर तृतीय

पूर्व माध्यमिक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता अंतर्गत


प्रदर्श शा. नवीन जवाहर उमावि छिंदवाड़ा से फरहान अंसारी प्रथम
शा. माध्यमिक शाला खापाभाट छिंदवाड़ा से प्रीति उइके द्वितीय
प्रश्नमंच शा. नवीन जवाहर बालक उमावि छिंदवाड़ा से
शेख आसिफ मंसूरी व पलक राउत प्रथम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो