चोरियों के बाद कुंडीपुरा थाने की पुलिस जांच कर रही थी तथा मुखबिर, साइबर सेल एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने शेखर (22) पिता दिलीप यादव निवासी कैलाश नगर चूनाभट्टा को पकड़ा। जिससे पुलिस ने सघनता व बारीकी से पूछताछ की तो शेखर ने चोरी करना कबूला तथा अपने एक अन्य साथी का नाम बताया। पुलिस अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। इस चोरी के खुलासे में धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी एसआई महेंद्र शाक्य, सउनि संदीप सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक विजय पाल, विनय कुमार, दीपक नायक, आरक्षक आलम खान, सूरज, जीवन सहित साइबर सेल से आदित्य रघुवंशी की मुख्य भूमिका रही है।
- चुरा लिए थे संग्रहित ब्रिटिश काल के सिक्के
आरोपी ने बसंत कॉलोनी में पवन चाचड़ा के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान चोर ने पवन चाचड़ा के संग्रहित चांदी के सिक्के भी चुरा लिए थे जो कि ब्रिटिश काल के थे। बताया जा रहा है कि पवन चाचड़ा को इन पुराने दुर्लभ सिक्के के संग्रहण का शौक था लेकिन चोर उन सभी आठ सिक्को को चुरा ले गया था। पुलिस ने आरोपी से वह सिक्के बरामद किए है।