script

पहाड़ी पर कर रहे थे अवैध काम, पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 15, 2019 12:20:58 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

कुंडीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : जुआ खेल रहेे पांच लोग गिरफ्तार

They were doing illegal work on the hill, police arrested

They were doing illegal work on the hill, police arrested

छिंदवाड़ा. पुलिस से बचने के लिए जुआ खिलाने वाले लगातार अपने ठिकाने बदलते रहते हैं जिसके कारण पुलिस बड़ी मुश्किल से उन तक पहुंच पाती है। रविवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर एसपी के निर्देशन में कुंडीपुरा थाना पुलिस ने एक जुआ रेड किया। जुआरियों ने रामगढ़ी की पहाड़ी पर जुआ फड़ जमाया था। पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से नकदी रुपए और ताश के पत्ते सहित अन्य सामग्री जब्त की है।
कुंडीपुरा थाना में पदस्थ एसआइ मयंक उइके ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से जगह बदलकर जुआ फड़ संचालित किया जा रहा था। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि रामगढ़ी की पहाड़ी पर जुआ शुरू हो चुका है। टीम के साथ पहुंचकर घेराबंदी कर दबिश दी गई। जुआ खेलते झनकलाल यादव निवासी चंदनगांव यादव मोहल्ला, वीरेन्द्र यदुवंशी निवासी गली नम्बर तीन श्रीवास्तव कॉलोनी छिंदवाड़ा, ओम उपाध्याय निवासी इमलिया बोहता, साजिद खान निवासी लालबाग सागरपेशा एवं अभिषेक विश्वकर्मा निवासी कैलाश नगर छिंदवाड़ा को पकड़ा गया।
मौके से नकदी 42 हजार सौ रुपए जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ तेरह जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जा चुका है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआइ मयंक के अलावा प्रधान आरक्षक प्रमोद दीक्षित, मोहन पवार, रवि मालवी, आरक्षक संतोष बघेल, योगेश, संजय एवं हेमंत की अहम भूमिका रही।

ट्रेंडिंग वीडियो