तामिया पुलिस ने मुक्त कराए गोवंश
छिंदवाड़ा. तामिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गोवंश से भरे एक चौपहिया वाहन को पकड़ा है। वाहन में क्रूरतापूर्वक भरे गोवंश को मुक्त कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के श्मशान घाट के पास ग्राम दौरियाखेड़ा से वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 2178 से गोवंश को कत्ल खाने महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। वाहन से 5 गाय, 3 बैल कुल 8 नग गोवंश मुक्त कराए हैं। पुलिस के मुताबिक मुक्त कराए गोवंश का बाजार मूल्य 25 हजार रुपए आंका जा रहा है। कार्रवाई के दौरान चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने चालक और वाहन मालिक के खिलाफ गोवंश की तस्करी सहित अन्य धारा में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।