कोयला से लदी कार छोड़ भागे चोर
अंबाड़ा में कोयले की चोरी बड़े पैमाने पर हो रही है, जिसके पास जो साधन है, उससे ही कोयला चोरी की जा रही है। मंगलवार रात पुलिस को अचानक सामने देख चोर कोयले की बोरियों से लदी कार को छोड़ कर भाग गए। मोहन कॉलरी की मुआरी ओपन कास्ट फेज 4 खदान से चोर मंगलवार रात्रि में बोरियों में कोयला भरकर कार में लाद कर ले जा रहे थे। इसी बीच गश्त के दौरान पुलिस के पहुंचने पर चोरों को कोयले की बोरियां एव कार छोडक़र भागना पड़ा।
छिंदवाड़ा
Published: February 17, 2022 05:42:40 pm
छिन्दवाड़ा/गुढ़ी अम्बाड़ा. उपक्षेत्र अंबाड़ा में कोयले की चोरी बड़े पैमाने पर हो रही है, जिसके पास जो साधन है, उससे ही कोयला चोरी की जा रही है। मंगलवार रात पुलिस को अचानक सामने देख चोर कोयले की बोरियों से लदी कार को छोड़ कर भाग गए। मिली जानकारी के अनुसार उपक्षेत्र अंबाड़ा की मोहन कॉलरी की मुआरी ओपन कास्ट फेज फ ोर खदान से चोर मंगलवार रात्रि में बोरियों में कोयला भरकर कार में लाद कर ले जा रहे थे। इसी बीच गश्त के दौरान पुलिस के पहुंचने पर चोरों को कोयले की बोरियां एव कार छोडक़र भागना पड़ा। पुलिस ने करीब कोयले की एक दर्जन बोरियां से लदी कार को जब्त कर लिया। कार को पुलिस चौकी अंबाड़ा मे लाकर खड़ा कराया गया है। चोर व वाहन मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि वेकोलि की बंद खदानों से न केवल कोयला चोरी की जा रही है, बल्कि मशीनें व लोहा का सामान चोरी हो रहा है। हालांकि इनकी सुरक्षा के लिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तैनात रहता है। इसके बाद भी आए दिन इस तरह की वारदातें होती है। वेतन समझौता - कोयला मजदूरों के वेतन समझौते को लेकर प्रक्रिया जारी है। बुधवार को जेबीसीसीआई की तीसरी बैठक आयोजित की गई। सुबह 11 बजे से बैठक प्रारंभ हुई। प्रबंधन ने वेतन समझौता दस साल के लिए करने का प्रस्ताव रखा। प्रबंधन का प्रस्ताव था कि अवधि को दस साल कर विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाएगा। बीएमएस के वेकोलि उपाध्यक्ष और कोल प्रभारी शिवदयाल बिसंदरे ने बताया कि उक्त प्रस्ताव का विरोध किया गया। अंत में प्रबंधन ने वेतन समझौता पांच साल का ही होने की बात मानी। आगामी बैठक अप्रैल मांह में होगी।

Thieves ran away leaving a car laden with coal
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
