खदान से चोरी किया गया तीस बोरी कोयला पुलिस ने किया जब्त
पुलिस चौकी गुढ़ी अम्बाड़ा क्षेत्र में खदानों से कोयला चोरी कर ईंट भट्ठों पर बेचा जा रहा है। मंगलवार दोपहर दो युवकों को ऑटो में तीस बोरी कोयला ले जाते गिरफ्तार कर लिया गया।

छिंदवाड़ा/गुढ़ी अम्बाड़ा. पुलिस चौकी गुढ़ी अम्बाड़ा क्षेत्र में खदानों से कोयला चोरी कर ईंट भट्ठों पर बेचा जा रहा है। मंगलवार दोपहर दो युवकों को ऑटो में तीस बोरी कोयला ले जाते गिरफ्तार कर लिया गया।
कार्रवाई अंबाड़ा चौकी प्रभारी शरद मालवीय एवं आरक्षक सागर मर्शकोले ने की। आरोपी बिना नंबर के ऑटो में पिंजरा दफाई से नजरपुर भाडरी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों पर कोयला बेचने जा रहे थे। दोपहर लगभग 2.30 बजे की गई कार्रवाई में पुलिस ने तीस बोरी कोयला सहित ऑटो को जब्त कर थाना जुन्नारदेव में खड़ा कराया । आरोपी आकाश (२१)उर्फ टिब्बू पिता सदन कहार निवासी तीन नंबर अंबाड़ा एवं अजय चौहान ३६ वर्ष पिता बूंदी सिंह चौहान निवासी मस्जिद दफाई को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
अवैध शराब जब्त
परासिया. बडक़ुही पुलिस चौकी अंर्तगत ग्राम इकलेहरा वार्ड क्र 1 रेल्वे ढाना में पुलिस ने 36 वर्षीय अनिता धुर्वे के पास से 6 लीटर कच्ची शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इसी तरह पुलिस ने बीजी सायडिंग में वार्ड क्र 7 निवासी संदीप नुन्हारे के पास से कुप्पी में 7 लीटर महुआ शराब ले जाते हुए पकड़ा।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज