गौरतलब है कि मेला अवधि में 10 बसें प्रतिदिन नागपुर से भूराभगत तक चलाने और 27 फरवरी की रात्रि से भूरा भगत से लौटने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त बसों का इंतजाम किया गया है। प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अवैध टैक्सी संचालन, गाडिय़ों में ओवरलोडिंग की जांच, तेज रफ्तार पर पाबंदी के लिए कुआं बादला में पुलिस चेक पोस्ट बनाया जाएगा।.मेला स्थल गोरखघाट (छाबड़ा) में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाएगी। मेला स्थल में तीन पत्ती, स्टाइगर, जुआ, सट्टा एवं चोरी आदि पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जगह-जगह जांच की जाएगी। कोटवार एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को विशेष पुलिस का दर्जा दिया जाएगा।