scriptये गाय देती १९ लीटर दूध | This cow gives 19 liters of milk | Patrika News

ये गाय देती १९ लीटर दूध

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 19, 2017 05:43:04 pm

Submitted by:

sanjay daldale

गायों में प्रथम पुरस्कार कैलाश हिवसे की साहिवाल गाय को दिया गया। यह गाय प्रतिदिन १९.२ लीटर दूध देती है।

cow gives 19 liters of milk

गाय प्रतिदिन १९.२ लीटर दूध देती है

छिंदवाड़ा. पशु प्रजनन केंद्र इमलीखेड़ा में शनिवार को विकासखंड गोपाल पुरस्कार वितरण प्रतियोगिता पशु पालन विभाग छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित की गई।
कार्यक्रम में भाजपा के रमेश पोफली, निगम सभापति जगेंद्र अल्डक, पार्षद दल के अध्यक्ष रामेश्वर ठाकरे प्रमुखता से उपस्थित रहे। जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी कंचन वास्कले, फार्म प्रबंधक डॉ. एसआर सूर्यवंशी तथा पशु चिकित्सक डॉ. छत्रपाल तांडेकर ने शासन की मुख्य योजनाओं की जानकारी दी। प्रतियोगिता में चार देशी गाय एवं छह भैंस शामिल हुईं। गायों में प्रथम पुरस्कार कैलाश हिवसे की साहिवाल गाय को दिया गया। यह गाय प्रतिदिन १९.२ लीटर दूध देती है। द्वितीय स्थान ज्वाला सिंह की गिर गाय को मिला, जो प्रतिदिन ९.०६६ लीटर तथा तृतीय स्थान राजकुमार सूर्यवंशी की देशी गाय को मिला, जो ८.३६६ लीटर दूध देती है।
वहीं छिंदवाड़ा के रामगोपाल सूर्यवंशी की देशी भैंस को १२.५३३ लीटर दूध दिए जाने पर प्रथम, भूषण कस्तूरे की भैंस को द्वितीय तथा सतीश यादव की भैंस को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में माया धारपुरे, डीके नेमा, एसएल कोरी तथा पीआर नारेकर ने सहयोग दिया।
दातलावादी ञ्च पत्रिका. जुन्नारदेव विकासखंड की ग्राम पंचायत दातलावादी के पशु चिकित्सालय में शनिवार को गोपाल पुरस्कार का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश शासन पशु विभाग ने उन्नत नस्ल के भारतीय गोवंश एवं गोवंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने के लिए पशु चिकित्सालय दातला में गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक नत्थन शाह कवरेती, सीईओ सीएल अहिरवार, राजू नंदवंशी पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ. बीआर सलेवार, जीएस नारे, अंशुल नागोरी, एच एल बघेल , शाहीन मंसूरी, डॉ. शैलेंद्र ठाकुर , अशोक गंगारे, जगदीश डेहरिया, डॉ. गयाप्रसाद यदुवंशी दातलावादी सरपंच विकास सरयाम, पशु पालक पशु पालकों में सुनील राय, संत लाल साहू, योगेश साहू, कुलदीप उहारे, न्याज खान, दिनेश यदुवंशी, शरद कुशवाहा, तबरेज खान, कैलाश शामिल हुए। योजना अंतर्गत गौवंशी तथा भैंस पालकों केआवेदक सम्मिलित हुए। गोवंश में सनंदन यदुवंशी को प्रथम पुरस्कार, दूसरा पुरस्कार महेश पाटिल, तीसरा पुरस्कार रमेश नागवंशी। पशुपालकों में प्रथम पुरस्कार संदीप यादव, दूसरा शहनाज शहजाद, पुरस्कार संत लाल साहू आदि को विधायक ने 10 हजार, 7 हजार ५0०, तीसरा पुरस्कार 5000 की राशि भेंट की राशि खाते में जमा कराई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो