scriptइस परीक्षा ने बताया जिले का शैक्षणिकस्तर, जानें रोचक वजह | This examination said the academic level of the district | Patrika News

इस परीक्षा ने बताया जिले का शैक्षणिकस्तर, जानें रोचक वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 29, 2018 11:36:51 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

चिंता: त्रैमासिक परीक्षा ने जाहिर किया जिले का शैक्षणिक स्तर, 33 फीसदी अंक भी नहीं ला सके दो लाख विद्यार्थी

This examination said the academic level of the district, interesting reasons

This examination said the academic level of the district, interesting reasons

छिंदवाड़ा. जिले के हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम ने जाहिर कर दिया है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत 10 से 24 सितम्बर के बीच हुई परीक्षा के बाद जारी किए गए परिणाम में करीब दो लाख परीक्षार्थी 33 प्रतिशत अंक भी प्राप्त नहीं कर सके हैं। करीब 80 हजार विद्यार्थी १९ प्रतिशत की श्रेणी में आए हैं, जबकि 75 से 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब 17 हजार ही है।

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के छिंदवाड़ा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 12 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा ही नहीं दी। उक्त परिणाम कक्षा नवमीं, दसवीं, ग्यारहवीं तथा बारहवीं के आधार पर दिए गए हैं। चारों कक्षाओं में पांच लाख 66 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। त्रैमासिक परीक्षा परिणाम ए, बी, सी, डी तथा इ-1 व इ-2 के आधार पर जारी किया गया है। सी तथा इससे नीचे की श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं लगाकर उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार करने का प्रयास किया जाएगा। ये परिणाम शैक्षणिक स्तर की हकीकत को बयां करते हैं।

17 दिन देरी से आया आदेश


मप्र राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर स्वयं ही गम्भीर नहीं है। यही वजह है कि एक अक्टूबर 2018 से शुरू होने वाली रेमेडियल क्लास के आदेश 17 दिन बाद, 18 अक्टूबर 2018 को जारी किए गए। यह क्लास 31 जनवरी 2019 तक चलेगी। निदानात्मक कक्षाओं में कक्षा नौवीं का तीसरा व चौथा पीरियड तथा कक्षा दसवीं में दूसरा व तीसरा पीरियड 80 मिनट का होगा, जबकि कक्षा 11वीं व 12वीं के लिए शैक्षणिक कैलेंडर अनुसार निदानात्मक संचालित किया जाएगा।

जिले में तिमाही परीक्षा के दौरान कक्षा नौवीं, दसवीं, 11वीं तथा 12वीं की स्थिति


कुल दर्ज विद्याथी 566578

परीक्षा में उपस्थित 553851

अनुपस्थित 12727

उत्तीर्ण 359461


(ए+) 85 से अधिक 5628
(ए) 75 से 84.9 तक 16368
(बी) 60 से 74.9 तक 54373
(सी) 45 से 59.9 तक 117506
(डी) 33 से 44.9 तक 165586
(इ-1) 20 से 32.9 तक 115162
(इ-2) 00 से 19.9 तक 79228
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो