scriptImportant document: महिलाओं और युवतियों को निशुल्क दिया जा रहा यह महत्वपूर्ण दस्तावेज | This important document is being given free of cost to women and women | Patrika News

Important document: महिलाओं और युवतियों को निशुल्क दिया जा रहा यह महत्वपूर्ण दस्तावेज

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 04, 2019 11:49:27 am

Submitted by:

babanrao pathe

निशुल्क लाइसेंस बनाकर देने के लिए जगह-जगह कैम्प भी लगाए गए जिसका फायदा युवतियों और महिलाओं ने उठाया।

Patrika

chhindwara

छिंदवाड़ा. वाहन चलाने वाले के पास लाइसेंस का होना अनिवार्य है। बगैर लाइसेंस के वाहन चलाना कानून जुर्म है। पुरुषों की तुलना में महिलाएं और युवतियां बहुत कम लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंचती है, लेकिन इस साल महिलाओं और युवतियों के रिकॉर्ड लाइसेंस परिवहन विभाग से बनाए गए हैं। निशुल्क लाइसेंस बनाकर देने के लिए जगह-जगह कैम्प भी लगाए गए जिसका फायदा युवतियों और महिलाओं ने उठाया।

परिवहन विभाग से अभी तक कुल 10 हजार 529 महिलाओं और युवतियों को निशुल्क डीएल बनाकर दिए जा चुके हैं। सीएम कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ के आदेश पर परिवहन विभाग जगह-जगह कैम्प भी लगा रहा है ताकि अधिक से अधिक लाइसेंस बनाए जा सके। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में भी इसे शामिल किया था। कॉलेज में पढऩे वाली 6 हजार 2 सौ छात्राओं के लाइसेंस बनाए जा चुके हैं। 19 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर विशेष कैम्प लगाया गया था। एक दिन में 680 छात्राओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए। गल्र्स कॉलेज की छात्राओं को दो यात्री बसों से अतिरिक्त परिवहन कार्यालय ले जाया गया और वहां दस्तावेजी कार्रवाई पूरी कर लाइसेंस बनाए गए। साल 2016 से महिलाओं और युवतियों को निशुल्क लाइसेंस बनाने की योजना शुरू की गई थी। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि पिछले सालों में दो हजार से पांच हजार के बीच लाइसेंस बनाए गए थे, लेकिन साल 2019 में रिकॉर्ड 10 हजार 529 डीएल माह नवम्बर तक ही बनाए जा चुके थे। पिछले सालों की तुलना में यह आंकड़ा दोगुना से ज्यादा है।

नियम भी बताए जाएंगेलाइसेंस बनाकर देने के साथ ही अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और यातायात पुलिस जल्द ही यातायात के नियमों से भी अवगत कराएगा। कॉलेज सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर महिलाओं और युवतियों को सडक़ पर वाहन चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना है, सुरक्षित सफर कैसे किया जाता है इससे अवगत कराया जाएगा। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला और ट्रैफिक डीएसपी सुदेश कुमार सिंह विभिन्न जानकारियां देंगे इसके अलावा बिछुआ, पांढुर्ना और सौंसर कॉलेज में भी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो