scriptकोरोना में ये राहत की खबर..आप भी जानकर दंग रह जाएंगे | This relief news in Corona .. you will also be stunned to know | Patrika News

कोरोना में ये राहत की खबर..आप भी जानकर दंग रह जाएंगे

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 15, 2022 10:35:50 pm

Submitted by:

manohar soni

होम आइसोलेशन में जल्द ठीक हो रहे मरीज,वैक्सीन के प्रभाव का मिला लाभ

10 दिन में 19 वर्ष से कम के 10 हजार संक्रमित

covid-19

छिंदवाड़ा. कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित होने के बाद भी अधिकांश मरीजों का ऑक्सीजन लेवल न घट रहा है और ना ही गले के नीचे संक्रमण उतर रहा है। वैक्सीनेशन के प्रभाव के चलते होम आइसोलेशन में सावधानी और इलाज से जल्द ठीक हो रहे हैं।
इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या 141 पहुंच गई है। फिर भी सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार के सामान्य लक्षण होने से समाज में कोई शोरगुल नजर नहीं आ रहा है और ना ही दूसरी लहर जैसा तनाव महसूस हो रहा है। बस,संक्रमण के मद्देनजर आम आदमी ने मास्क और सोशल डिस्टेसिंग जैसे प्रोटोकाल का पालन करना शुरू कर दिया है। कोरोना की दूसरी में 40 प्रतिशत तक रोगी अस्पताल में भर्ती करने पड़ते थे। अब तक हुए शोध के बाद विशेषज्ञों का मत है कि इस बार वैरिएंट का असर गले तक रहता है। यह लंग्स को अधिक प्रभावित नहीं करता है। फिर भी मास्क, सोशल डिस्टेसिंग समेत अन्य उपायों से इसके फैलाव को रोकना होगा।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.शिखर सुराना ने कहा कि जिला अस्पताल में तीन मरीज इस समय भर्ती है। उनके लक्षण भी सामान्य हैं। शेष मरीज भी होम आइसोलेशन में हैं। फिर भी सावधानी और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की सलाह दी जा रही है।

होम आइसोलेशन में रखेें ये सावधानी
1.संक्रमित घर की अन्य सदस्यों से खुद को अलग रखें।
2. हवादार कमरे में वेंटिलेशन के साथ रहें।
3.ताजी हवा आने के लिए खिड़कियां खुली रखें।
4. ट्रिपल लेयर सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल।
5.मास्क हर 8 घंटे में बदल लेना चाहिए।
6.आराम और ढेर सारे तरल पदार्थ का सेवन।
7. हाथों को साबुन और पानी से बार-बार साफ।
8.किसी भी लक्षण के बिगडऩे पर तुरंत डॉक्टर को सूचना।

कोरोना में 35 व्यक्ति पॉजीटिव, 15 स्वस्थ
शनिवार शाम 6.30 बजे तक पिछले 24 घण्टे में कोरोना वायरस संक्रमण से 35 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसमें विकासखंड हर्रई, अमरवाड़ा, पांढुर्णा, तामिया व बिछुआ के एक-एक, मोहखेड़ के 5, छिन्दवाड़ा के 15, सौंसर के 3, जुन्नारदेव के 2 और परासिया के 5 व्यक्ति शामिल हैं ।15 व्यक्ति स्वस्थ हो गए। इस सीजन में 141 मरीज संक्रमित हो गए हैं। इनमें से तीन जिला अस्पताल में भर्ती है। शेष होम आइसोलेशन में हैं। इधर अब तक 16 लाख 49 हजार 389 लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है ।

बूस्टर में भी दिखा उत्साह
15 से 17 वर्ष की आयु के साथ ही 18 से 45 वर्ष, 45 से 60 वर्ष और 60 वर्ष से अधिक आयु में शाम 6 बजे तक 11 हजार 440 व्यक्तियों को टीके लगाए गए। इसमें 15 से 17 वर्ष की आयु के 5 हजार 778, 18 से 45 वर्ष आयु के 4 हजार 823, 45 से 60 वर्ष आयु के 453 और 60 वर्ष से अधिक आयु के 386 व्यक्ति शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो