script‘मॉडल’ के रूप में विकसित होंगे यह स्कूल, देखें सूची | This school will be developed as 'model', see list | Patrika News

‘मॉडल’ के रूप में विकसित होंगे यह स्कूल, देखें सूची

locationछिंदवाड़ाPublished: May 28, 2019 12:03:35 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

राज्यस्तरीय मॉड्यूल तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा छिंदवाड़ा

State level modules

‘मॉडल’ के रूप में विकसित होंगे यह स्कूल, देखें सूची

छिंदवाड़ा. प्रदेश के एक परिसर एक शाला अवधारणा के तहत एकीकृत किए गए स्कूलों में से चिन्हित किए गए स्कूलों को आदर्श स्कूलों के रूप में विकासित किया जाएगा। जहां सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगी तथा शैक्षणिक स्तर भी विकसित किया जाएगा। योजना में कक्षा पहली से दसवीं अथवा कक्षा पहली से बारहवीं तक संचालित एकीकृत स्कूलों को शामिल किया जाएगा तथा दर्ज छात्र संख्या न्यूनतम 400 होना अनिवार्य होगा।
इसके लिए भोपाल में राज्यस्तरीय मॉड्यूल तैयार किया जाएगा, जिसमें छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के 24 जिलों के प्राचार्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उक्त कार्य में सहभागिता ली जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से शासकीय उमावि पराडसिंगा में पदस्थ रीता तन्डैया तथा शासकीय उमावि गोहरान में पदस्थ शैलजा बत्रा का नाम शामिल है।
स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत एक शाला एक परिसर की स्थिति –

जिले के अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा, चौरई, मोहखेड़, पांढुर्ना, परासिया तथा सौंसर विकासखंड अंतर्गत एक परिसर एक शाला योजना में 499 स्कूल संचालित है। इसमें कुछ स्कूलों में कक्षा एक से आठ, एक से दस, एक से बारह है तो कुछ में छह से दस, छह से बारह है। इसी तरह अन्य परिसरों की स्थिति है। जिले की स्थिति को इस तरह समझा जा सकता है –

विकासखंड एक परिसर एक शाला संख्या

1. अमरवाड़ा 70

2. छिंदवाड़ा 99

3. चौरई 68

4. मोहखेड़ 69

5. पांढुर्ना 62

6. परासिया 82

7. सौंसर 49
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो