script2 से 13 फरवरी तक कैंसिल रहेगी इंदौर जाने वाली यह ट्रेन | This train will remain canceled from February 2 to 13 | Patrika News

2 से 13 फरवरी तक कैंसिल रहेगी इंदौर जाने वाली यह ट्रेन

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 27, 2019 06:06:08 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

इटारसी से हबीबगंज के बीच तीसरी रेल लाइन के विस्तारीकरण के चलते रेलवे ने लिया निर्णय

This train will remain canceled from February 2 to 13

penchweli fast passenger

छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा से चलकर इंदौर जानक वाली और इंदौर से छिंदवाड़ा आने वाली पेंचवेली फास्ट पैसेजर को 12 दिन के लिए रद्द किया गया है। जानकारी के अनुसार इंदौर से चलकर छिंदवाड़ा आने वाली पेंचवेली फास्ट पैसेंजर 59385 आगामी 1 से 12 फरवरी तक और छिंदवाड़ा से चलकर इंदौर पहुंचने वाली पेंचवेली फास्ट पैसेंजर 59386 नम्बर गाड़ी दो से 13 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
दरअसल, रेलवे द्वारा इटारसी से हबीबगंज के बीच तीसरी रेल लाइन का विस्तारीकरण किया जा रहा है। इसी कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया था, जिसमें पेंचवेली फास्ट पैसेंजर भी शामिल है। इसके साथ ही होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का ‘स्टेशन फस्र्ट’ के तहत आधुनिकीकरण भी किया जा रहा है।
इस मामले में सेंट्रल रेलवे ने 23 जनवरी को एक पत्र भी जारी किया है। पत्र के अनुसार इंदौर से छिंदवाड़ा की ओर आने वाली पेंचवेली सुपर फास्ट पैसेंजर क्रमांक 59385 को आगामी 1 फरवरी से 12 फरवरी 2019 तक स्थगित कर दिया गया है। वहीं छिंदवाड़ा से इंदौर की ओर जाने वाली पेंचवेली सुपर फास्ट पैसेंजर क्रमांक 59386 को दो से 13 फरवरी तक निरस्त किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो