script

लगातार बारिश से डैम में ये जलभराव देगा आपको मुस्कान..जानिए

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 14, 2019 11:38:35 am

Submitted by:

manohar soni

पेंच,कुलबेहरा समेत अन्य नदी-नालों से कन्हरगांव,माचागोरा डैम का मीटर भी संतोषजनक स्तर पर

chhindwara

लगातार बारिश से डैम में ये जलभराव देगा आपको मुस्कान..जानिए

छिंदवाड़ा.लगातार सात दिन की झमाझम बारिश से जलाशयों में पानी की रिकवरी 18 से बढकऱ 34 फीसदी तक पहुंच गई है। वृहत माचागोरा बांध तथा मध्यम कन्हरगांव डैम में जलभराव का मीटर संतोषजनक स्तर पर आ गया है तो वहीं छोटे 21 जलाशय लबालब भर गए हैं।
जल संसाधन विभाग की समीक्षा के अनुसार एक सप्ताह पहले 7 अगस्त तक पर्याप्त बारिश न होने पर जिले के जलाशयों में जल भराव कम दर्ज हुआ था। दूसरे सप्ताह में मूसलाधार बारिश होने पर इनकी स्थिति में लगातार सुधार हुआ है। माचागोरा डैम में पानी 80 फीसदी भर गया है तो वहीं कन्हरगांव जलाशय में पानी का औसत लाइव स्टोरेज में 53 प्रतिशत पर आया है। अन्य जलाशयों में भी संतोषजनक रिकवरी देखी गई है। अच्छी बारिश होने के बावजूद 34 जलाशय ऐसे हैं,जिनमें एलएसएल (तल) के पास भी पानी नहीं आया है। यहां बारिश का इंतजार बना हुआ है। बारिश का सीजन 30 सितम्बर तक माना जाता है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लगातार बारिश का सिलसिला बना रहा तो अगस्त के अंत तक जलाशयों में पानी का संग्रहण अच्छा होगा।
….
ये जलाशय हुए लबालब
मोहखेड़ नारंगी जलाशय,पांडरीखापा,सारोठ,तिवड़ाकामथ,पठराखोकर,पांढुर्ना-मोही,परासिया-कारीडोंगरी,जुन्नारदेव-बिलावरकालन,कांगला,कोल्हिया,नवेगांव,तामिया-बांगई,चाखला,देवगांव,हरसदिवारी,कोहपानी,मानेगांव,तामिया,अमरवाड़ा-हरनभटा,रीछननाला,हर्रई-हर्रई।
…..
एक सप्ताह में डैम भराव में ये आया अंतर
प्रतिशत 7 अगस्त 13 अगस्त
शत 3 21
75 प्रतिशत से अधिक 4 4
50 प्रतिशत से अधिक 6 7
25 प्रतिशत से अधिक 10 23
25 प्रतिशत से कम 39 48
एलएसएल से नीचे 75 34
कुल 137 137
जलाशयों में लाइव 41.11 78.03 (एमसीएम)
जल भराव का प्रतिशत 18 34

कन्हरगांव डैम-711.27 मीटर (12.34 एमसीएम)
माचागोरा डैम-624.10 मीटर(340.33 एमसीएम)
..

ट्रेंडिंग वीडियो