scriptयहां बैल पर लगते हैं हजारों के दांव | Thousands bet on bulls here | Patrika News

यहां बैल पर लगते हैं हजारों के दांव

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 14, 2018 05:47:24 pm

Submitted by:

mantosh singh

बड़चिचोली में इनामी शंकर पट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंगलवार को किया गया।

Thousands bet on bulls here

छिंदवाड़ा. बड़चिचोली. ग्राम बड़चिचोली में इनामी शंकर पट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंगलवार को किया गया। ग्राम के सरपंच राजेश कड़वे तथा जनपद सदस्य सुनंदा डोंगरे, उपसरपंच सुमित्रा मौजे ने पूजन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान राजू डिगरसे, रामभाउ मूले, जितेंद्र डोंगरे, आशीष उइके, राजेश नेहारे, पद्माकर बावणे, प्रवीण इंगले, रज्जू शर्मा, बाबा पाटिल, रामेश्वर हजारे आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..
दमुआ वेकोलि के आवास का मामला
दमुआवासियों के पक्ष को मजबूती से रखे शासन
जुन्नारदेव. विकासखंड जुन्नारदेव की दमुआ नगर पालिका क्षेत्र से जुड़ा आवास का मामला जबलपुर उच्च न्यायालय में चल रहा है।
इस महत्वपूर्ण मामले की अगली अहम सुनवाई 22 मार्च को होनी है। इस सुनवाई में मध्यप्रदेश शासन को अपना पक्ष रखना है। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले अपने इस अभिमत में इस मामले के फैसले की निर्भरता मानी जा रही है। इसी का संज्ञान लेते हुए दमुआ की जनता के लिए समाधान समिति लगातार डटी हुई है। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले पक्ष को लेकर आवास समाधान समिति के अध्यक्ष सुनील उइके के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मंगलवार को महत्वपूर्ण चर्चा एसडीएम रोशन राय से की। जिसमें मांग है कि शासन दमुआ की जनता के प्रति संवेदनशीलता और मानवता का परिचय देते हुए उनके हक को न्यायालय में अपना पक्ष रखें। प्रतिनिधि मंडल में आवास समाधान समिति के अध्यक्ष सुनील उइके, सतीश नारायण शुक्ला, भोलू सिंह ठाकुर, दमुआ नपाध्यक्ष सुभाष गुलबांके, घनश्याम तिवारी, विनोद निरापुरे, छोटू पाठक, सुधीर लदरे आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें..
योजना का लाभ दिलाने की गई चर्चा
परासिया . पश्चिमी न्यूटन चिखली मे मंगलवार दोपहर 1 बजे भाजपा की कामकाजी बैठक आयोजित की गई जिसमें भाजपा द्वारा केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा इन योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में पूर्ण कालिक विस्तारक सजल तिवारी, शहरी मण्डल अध्यक्ष श्रीचंद यदुवंशी, रवि सोनवंशी, मंडल उपाध्यक्ष हरि आठनकर, नगर अध्यक्ष सतीश रडवे, पार्षद रमेश साहू, सीता पाल, रायवती सराठी, सावित्री रडवे आरती बाथरी अरुण जायसवाल, एम एल सुमन, मनोज सोनी, दौलत विश्वकर्मा शिवनाथ कनोजिया, सेवक वर्मन, मोहन बेलवंशी, राहुल सराठी, द्वारका सनोड़ीया, शिवकुमार बाथरी, रामनाथ सोनी, रामस्वरूप यादव, कैलाश यदुवंशी, नारायण प्रसाद राय, सवारीलाल यदुवंशी, कोमल यदुवंशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो