scriptसम्मेलन में जुटे हजारों असंगठित मजदूर | Thousands unorganized workers gathered in the conference | Patrika News

सम्मेलन में जुटे हजारों असंगठित मजदूर

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 14, 2018 05:14:43 pm

Submitted by:

arun garhewal

नगर पालिका के बारात घर में असंगठित श्रमिकों का सम्मेलन हुआ।

Thousands unorganized workers gathered in the conference

सम्मेलन में जुटे हजारों असंगठित मजदूर

छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा. मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत बुधवार को को जनपद पंचायत मुख्यालय अमरवाड़ा में नगर पालिका के बारात घर में असंगठित श्रमिकों के सम्मेलन का कार्यक्रम विधायक कमलेश शाह के मुख्य आतिथ्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाशवति पंद्राम, विशेष अतिथि नपा अध्यक्ष नवीन जैन, विधानसभा प्रभारी उत्तम ठाकुर, मंडी अध्यक्ष राधेलाल डेहरिया, पूर्व नपाध्यक्ष देवेंद्र जैन, बसंत चौबे, शैलेंद्र पटेल ने श्रमिकों से भरे हाल में पं. दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र का पूजन कर जनता को संबोधित किया। कार्यक्रम में एसडीएम मेघा शर्मा, अंजू मरावी, करुणा साहू, डीआर उईके, सीएमओ भूपेंद्र पंद्रे, रमेश चंद्रवंशी ने व्यवस्था बनाई। कार्यक्रम में अनुग्रह सहायता राशि अंत्येष्टि परिवार सहायता के 35 हितग्राहियों को 18 लाख चौरासी हजार, गर्भवती महिला सहायता 173 हितग्राहियों को 2 लाख 77 हजार की राशि प्रदान की गई। 156 तेंदूपत्ता संग्राहकों को कीट दी गई।
बिछुआ. नगर के सामुदायिक भवन में मप्र शासन का अभियान अंतर्गत श्रमिकों की सुरक्षा और सम्मान के उद्देश्य से खंड स्तरीय मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अन्र्तगत हितग्राहियों विभिन्न योजनाओं का लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम थुयेपानी, देवरी, दूधगांव के आवासहीन हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा वनअधिकारी पट्टा, तेन्दुपत्ता हितग्राहियों कपड़ा, चप्प्ल, उज्ज्जवला योजना तहत गैस कनेक्शन सहित अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी, विधायक प्रतिनिधि ठाकुर प्रियवर पटेल, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत नागरे, नगर परिषद अध्यक्ष दीपिका चोपड़े, निरंकुश नागरे, गगन शिवहरे, विनोद रघुवशी, दीपक चोपड़े, धनश्याम पवार, सहित सैकड़ों संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री लाइव कार्यक्रम देखने के लिए दो 14 इंच एलईडी लगाई गई थी।
मोहखेड़. मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना सबंल के अंतर्गत हितलाभ कार्यक्रम का आयोजन नगर के स्वर्णिम लान धरमपुर मोहखेड़ में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यटन महाकौशल विकास निगम उपाध्यक्ष संतोष जैंन, पूर्व जिला भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री राहुल मोहोड़, जिला पंचायत सदस्य मदन साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष निलेश उइके, विधायक प्रतिनिधि राजू पवार, अंत्योदय समिति अध्यक्ष सुभाष डिगरसे, भाजपा मंडल अध्यक्ष लखनलाल डोंगरे,, टेकलाल साहू, सीईओ सौम्या जैंन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हस्ते मृत्यु अनुग्रह सहायता, प्रसूति सहायता आदि की राशि के चेक हितग्राहियों को वितरित किए गए। साथ प्रमाण पत्र और उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पंचातय अधिकारी कर्मचारी ने व्यापक व्यवस्था की थी। जिसमें पानी से लेकर भोजन तक की अच्छी व्यवस्था रहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो