कोतवाली टीआइ सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 4 स्मार्ट फोन एवं दो सामान्य फोन जब्त किए गए हैं। नकदी 10 हजार 160 रुपए जब्त कर सट्टा एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है। रविवार की रात पांडे नर्सिंग होम के पास प्रेस की गुमटी में आईपीएल का सट्टा लिखे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की तो मौके से आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपी पिंटू उर्फ राहुल दिवेदी को हिरासत में लेकर उसके पास से एक स्मार्ट फोन में बैंक पासबुक को जब्त किया है। आरोपी के बैंक खाता में कुल 1 लाख 87 हजार रुपए सट्टे की रकम लेनदेन के साक्ष्य मिलने से बैंक अकाउंट सीज किया है। कार्रवाई में उपनिरीक्षक राहुल काकोडिया, सहायक उपनिरीक्षक अजय सिंह सल्लाम, आदित्य रघुवंशी, मोहित साइबर सेल, आरक्षक सागर मर्सकोले एवं शुभेन्द्र सिंह चौहान की मुख्य भूमिका रही है।
घर में खुदकुशी कर रहे युवक को पुलिस ने बचाया
छिंदवाड़ा. फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को डायल 100 की टीम ने बचा लिया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक प्रियदर्शनी कॉलोनी निवासी आकाश (30) पिता लेखराम झरबड़े ने रविवार को अपने घर में खुदकुशी का प्रयास किया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने घर में फांसी का फंदा बनाकर लटक रहा था। महिला ने युवक के घर की टूटी हुई खिड़की से देखा जिसके बाद उन्होंने डायल 100 को सूचना दी। कोतवाली थाना की डायल 100 टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को फंदे से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद युवक की हालत में सुधार है।