scriptयहां मनाया जाएगा तीन दिवसीय रामनवमी महोत्सव, तैयारियों का दौर शुरू | Three-day Ramnavami festival will be celebrated here | Patrika News

यहां मनाया जाएगा तीन दिवसीय रामनवमी महोत्सव, तैयारियों का दौर शुरू

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 20, 2020 12:07:37 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

सुंदरकांड ग्रुप की बैठक आयोजित

Ramnavami

Ramnavami

छिंदवाड़ा/ शहर में धार्मिक व सामजिक गतिविधियों में आगे रहने वाला सुुंदरकांड गु्रप छिंदवाड़ा इस वर्ष तीन दिवसीय राम जन्मोत्सव पर्व मनाने की तैयारी कर रहा है। रामनवमी महोत्सव को लेकर शनिवार को ग्रुप के सदस्यों-पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बताया गया कि गु्रप प्रति शनिवार श्रद्धालुओं के बुलावे पर नि: शुल्क संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ करता है। छिंदवाड़ा के अलावा अन्य जिलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रुप के सदस्य बुलावे पर पहुंचकर धर्ममय माहौल बनाने का काम कर रहे हैं। गु्रप के प्रमुख शुुभम कसार ने बताया कि रविवार को सिवनी रोड स्थित एक रिसोर्ट में गु्रप की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें रामनवमीं पर्व पर होने जा रहे तीन दिवसीय राम जन्मोत्सव के कार्यक्रमोंएवं रैली मार्ग समेत सजावट पर चर्चा की गई। इस दौरान सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कसार ने बताया कि गु्रप इस वर्ष रामनवमीं के अवसर पर म्यूजिकल नाइट के लिए अंतरराष्ट्रीय संगीतकार को बुलाने के लिए प्रयासरत है और शीघ्र ही तिथि तय होने पर इसकी घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर नगर एवं आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से आए सदस्य उपस्थित रहे । जिनमें प्रमुख रूप से अक्षय ठाकुर, भानुु प्रताप सिंह राठौर, मनोहर रघुवंशी, प्रदीप भारती, कैलाश उइके, गुडडू कसार, अमित कसार, अनय कसार, अभिषेक ठाकुर, टंटू मासाब (ढोलक वादक), विवेक सिकंदरपुरे, ओम सिकंदरपुरे, विशाल सिकंदरपुरे, अनूप यादव (पेड वादक), देवेश (तबला वादक), किसन झारिया, जय चंद्रवंशी, संतोष बंशकार (ढोलक वादक), सुमित साहूू, अमित साहूू, हर्षित रघुवंशी, प्रमोद मालवीय, निक्की साहू, रामकुमार साहू, रोहित बुनकर, चंदन बंदेवार, सुमित यादव, जग्गू यादव, उर्फ शिवराज, रोहित खातरकर, कन्हैया, रोहित अहरवार, अंकित चौरे, हर्षित साहू, राहुल प्रजापति, मनोहर अहरवार आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो