scriptपांढुर्ना में मिले तीन अवैध लेआउट | Three illegal layouts found in Pandhurna | Patrika News

पांढुर्ना में मिले तीन अवैध लेआउट

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 24, 2020 05:24:41 pm

Submitted by:

SACHIN NARNAWRE

प्रशासन ने गुरुवार को तीन स्थानों पर दबिश देकर अवैध ले आउट डालकर प्लॉट काटने के मामले पर कार्रवाई की।

पांढुर्ना में मिले तीन अवैध लेआउट

पांढुर्ना में मिले तीन अवैध लेआउट

पांढुर्ना. प्रशासन ने गुरुवार को तीन स्थानों पर दबिश देकर अवैध ले आउट डालकर प्लॉट काटने के मामले पर कार्रवाई की।संतोषी माता वार्ड सहित नागपुर रोड पर तीन अवैध स्थानों पर अवैध प्लाट काटकर बेचे जाने की बात सामने आयी है। एसडीएम सीपी पटेल के निर्देश पर नायब तहसीलदार मोहित गनवीर ने पटवारी दल के साथ संतोषी माता वार्ड में दो एकड़ में फैले अवैध ले आउट को पकड़ा। बताया जा रहा है कि यहां न तो डायवर्सन था और न ही कॉलोनाईजर का लाइसेंस प्राप्त कर प्लाट काटे जा रहे हैं। कई प्लॉट लोगों को बेच भी दिए गए हैं और पूरी तरह से इस अवैध धंधे पर रोक लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दल को नागपुर रोड पर इसी तरह की शिकायतें मिली थीं कि एक स्थान पर खेत को डायवर्ट किया गया था। परंतु कॉलोनाइजर का लाइसेंस लेकर प्लाट नहीं बेचे जा रहे थे। वहीं दूसरी जगह पर ख्ेात को प्लेन कर रखा गया था। इस खेत मालिक को चेतावनी दी गई है कि उसने गैर कानूनी ढंग से प्लॉट बेचने का प्रयास किया तो कार्रवाई होगी। एसडीएम द्वारा तीन भूखंड मालिकों को नोटिस जारी किया जा रहा है। इसके बाद सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है।
रजिस्ट्री कार्यालय भी सवालों के घेरे में
जानकारी के अनुसार रजिस्ट्री कार्यालय इस मामले में सवालों के घेरे में आ गया है। बताया जा रहा है कि इस प्रकार के प्लॉटों की रजिस्ट्री करने से पूर्व जो एग्रीमेंट बनाया जाता है उसे दरकिनार कर कम रेट का एग्रीमेंट तैयार कर रजिस्ट्री की जा रही है जिससे शासन को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। अवैध प्लॉट बेचने वाले शासन को दोगुना नुकसान पहुंचा रहे हैं। शासन के नियमों के बावजूद यह कारोबार जारी है। अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की इस मामले में मिलीभगत होने से भी इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ऐसे में सरकार को राजस्व हानि हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो