script

लोकसभा चुनाव के लिए तीन नए मतदान केंद्र बने

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 25, 2019 05:04:47 pm

मछेरा के साथ ही तिगांव में एक और मोहखेड़ में ही बिछुआ बैतूल में नया मतदान केंद्र खोला गया है।

patrika

Nodal officer appointed as loser election loser in district

पांढुर्ना. विधानसभा चुनाव में बहिष्कार करने वाले मछेरा गांव वालों को मतदान करने के लिए दूसरे गांव नहीं जाना होगा। चुनाव आयोग ने मछेरा को ही मतदान केंद्र घोषित कर दिया है।
गौरतलब है कि सड़क की मांग को लेकर मोहखेड़ के ग्राम मछेरा के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया था। शासन ने इस गांव के लिए सुविधा युक्त सड़क को स्वीकृति प्रदान कर दी है। मछेरा के साथ ही तिगांव में एक और मोहखेड़ में ही बिछुआ बैतूल में नया मतदान केंद्र खोला गया है। विधानसभा चुनाव में जहां 254 मतदान केंद्र थे वहीं अब तीन नए मतदान केंद्र बढ़कर 257 हो गए है।
मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या भी बढ़ गई है। विधानसभा चुनाव में एक लाख 96 हजार 224 मतदाता थे वहीं अब लोकसभा चुनाव में 1 लाख 99 हजार 152 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 102444 पुरुष और 96707 महिलाएं वोट करेंगे।
नई मतदाता सूची का कर सकते हैं अवलोकन
हाल ही मे सभी बीएलओ को नई मतदाता सूची प्रदान की गई है। आने वाले 2 और 3 मार्च को मतदाता सूची को अवलोकन के लिए मतदान केंद्रो पर रखा जायेगा। इस मतदाता सूची को मतदाता देख सकेंगे और इसमें संभावित सुधार भी कर सकेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो