scriptThree reservoirs overflowing, two on the verge of filling | तीन जलाशय छलके, दो भरने के कगार पर | Patrika News

तीन जलाशय छलके, दो भरने के कगार पर

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 25, 2023 10:31:01 pm

Submitted by:

Rahul sharma

पांढुर्ना क्षेत्र में अब तक हुई बारिश से जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हुई है। 25 में से तीन जलाशय छलक उठे हैं। दो जलाशय जल्द भरने वाले हैं।

mohi_dame.jpg
Three reservoirs overflowing, two on the verge of filling
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना .क्षेत्र में अब तक हुई बारिश से जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हुई है। 25 में से तीन जलाशय छलक उठे हैं। दो जलाशय जल्द भरने वाले हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार भाजीपानी, मोही और उत्तमडेरा जलाशय लबालब हो गए हैं। इनके छलकने से प्राकृतिक सौंदर्य निखर गया है। मोही जलाशय के सौंदर्य को कैमरे में कैद करने युवा पहुंचने लगे है। शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण नदी नालों में उफ न आया था। इससे जलाशयों में पानी पहुंचा है। अब तक सेन्दुजना जलाशय 81 प्रतिशत , पेंढोनी 84 फीसद भर गया है। इसी तरह राजडोंगरी जलाशय 68 प्रतिशत भर चुका है। इसी तरह चांगोबा 64 ,जूनेवानी 63 ,मांडवी 57 ,पिठेर 49, हिवरासेनडवार 49 व गुजरखेड़ी जलाशय 46 प्रतिशत भर गया है। जबकि भंदारगोंदी 9 प्रतिशत, मोरडोंगरी 9 मोहखेडी 10, खैरीपेका 12 ,जाटलापुर 13,डोलनाला 15 ,सिवनी 15 ,जामलापानी 16 बिछुआसाहनी 17 ,डोलनाला 21 ,टेमनी 25 व घुडऩखापा जलाशय अभी मात्र 26 प्रतिशत भरा है। इधर जुन्नारदेव नगर के वार्ड छह, सात व आठ के रहवासियों के आवागमन के मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोग परेशान हैं। कई बार यहां के लोगों ने पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की , पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। वार्ड आठ के पार्षद प्रमोद बंदेवार से आग्रह किया । पार्षद ने शीघ्र ही पुलिया निर्माण कराने का आश्वासन दिया ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.