scriptटाइम प्लास्टिक ने शाइनिंग स्टार को सस्ते में समेटा | Time Plastic buys Shining Star cheap | Patrika News

टाइम प्लास्टिक ने शाइनिंग स्टार को सस्ते में समेटा

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 18, 2022 09:25:38 pm

Submitted by:

Rahul sharma

पेंचवैली ग्राउंड परासिया में सोमवार को टाइम प्लास्टिक बडक़ुही विरूद्ध शाइनिंग स्टार छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया। शाइनिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम 13 ओवर में 45 रन बनाकर आउट हो गई । जवाब में टाइम प्लास्टिक ने मात्र 6 ओवर में बिना विकेट खोकर 49 रन बना मैच 10 विकेट से जीत लिया।

cricket.jpg

टाइम प्लास्टिक ने शाइनिंग स्टार को सस्ते में समेटा

छिन्दवाड़ा/ परासिया. पेंचवैली ग्राउंड परासिया में सोमवार को लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच एमटीसी बडक़ुही विरुद्ध जिमखाना छिंदवाडा के मध्य खेला गया। एमटीसी बडक़ुही ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया। बडक़ुही 19 ओवर में 114 रन बनाकर आउट हो गई । बिलाल अली ने 27 बॉल में 39 रन का योगदान दिया । राहुल ने 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में जिमखाना छिंदवाड़ा ने 16 ओवर 5 गेंद में 5 विकेट खोकर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया। आर उज्ज्वल ने 46 रन 36 गेंदों पर बना। मैन आफ द मैच राहुल बने। दूसरा मैच टाइम प्लास्टिक बडक़ुही विरूद्ध शाइनिंग स्टार छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया। शाइनिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम 13 ओवर में 45 रन बनाकर आउट हो गई । हेमंत ठाकुर ने 4 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए। जवाब में टाइम प्लास्टिक ने मात्र 6 ओवर में 49 रन बिना विकेट खोकर बना मैच को 10 विकेट से जीत लिया। मैन आफ द मैच हेमंत ठाकुर रहे। मंगलवार को पहला आरसीसी परासिया विरुद्ध आरसीसी उमरेठ एवं दूसरा मैच रियल स्टेट छिंदवाडा विरूद्ध सर्कुलर क्रिकेट क्लब छिंदवाड़ा के बीच खेला जाएगा। पुरस्कृत: क्षेत्रीय विधायक सुनील उइके ने फुटबॉल ग्राउंड नन्दन में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। इंदिरा चौक दमुआ में केक काटकर आतिशबाजी करते हुए उइके का जन्म दिन मनाया गया। इस मौके पर जिला सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले, रेशमा खान, पप्पू यादव, मनोज सक्सेना सहित पदाधिकारी कमल मदान, विनोद निरापुरे, नपा अध्यक्ष सुभाष गुलबाके, छोटू पाठक, नीटू गांधी, गंगाधर बारसकर व कार्यकर्ता मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो