अतिक्रमण हटाने के लिए मांगी मोहलत
पिछले कई वर्षों से रेलवे की भूमि पर मकान बनाकर रह रहे लोगों को तीन दिन में जगह खाली करने के अल्टीमेटम से हडक़ंप मचा हुआ है। रेलवे पिछले समय से जमीन खाली करने के नोटिस दे रहा था। इस बीच जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ स्थानीय रेल प्रशासन से अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी है।
छिंदवाड़ा
Published: May 29, 2022 10:00:56 pm
छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव. पिछले कई वर्षों से रेलवे की भूमि पर मकान बनाकर रह रहे लोगों को तीन दिन में जगह खाली करने के अल्टीमेटम से हडक़ंप मचा हुआ है। रेलवे पिछले समय से जमीन खाली करने के नोटिस दे रहा था। इस बीच जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ स्थानीय रेल प्रशासन से अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी है। साथ ही रेलवे के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है। उल्लेखनीय है कि अतिक्रमणकारियों के पास रहने की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। विधायक ने स्थानीय प्रशासन से भूमि उपलब्ध कराने का निवेदन करते हुए तीन दिन धरना भी दिया था। स्थानीय प्रशासन ने प्रयास भी प्रारम्भ किए हैं । भूमि उपलब्ध होने में अभी समय लग रहा है। दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने भी रेलवे प्रशासन को पत्र लिखे हैं। रेलवे विभाग के अधिकारियों से चर्चा के दौरान विधायक के साथ पर्यवेक्षक राजीव तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम तिरवारी,सुधीर लदरे मौजूद थे। नहीं मिला वेतन: गोंडवाना अधिकारी व कर्मचारी संघ ने छह माह से चार शासकीय कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर रोष जताया है। इस सम्बन्ध में 20 मई को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था। वेतन के बिना कर्मचारियों को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानी हो रही है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने के कारण गोंडवाना अधिकारी कर्मचारी संघ रविवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय जुन्नारदेव के समक्ष धरने पर बैठने वाले थे, लेकिन आचार संहिता लग जाने के कारण धरना स्थगित कर दिया है। आचार संहिता समाप्ति के बाद आंदोलन की योजना बनाई जाएगी। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया ३० मई को पुन: एसडीएम को ज्ञापन सौंपेगें।

Time sought for removal of encroachment
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
