scripttomato price decreased in chhindwara | टमाटर की कीमत में आई कमी, थोड़ी सी मिली राहत | Patrika News

टमाटर की कीमत में आई कमी, थोड़ी सी मिली राहत

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 05, 2023 07:28:41 pm

Submitted by:

mantosh singh

100 रुपए प्रतिकिलो से नीचे पहुंचा दाम

chindwara.jpg

छिंदवाड़ा. इन दिनों टमाटर के दामों में जमकर उतार-चढ़ाव हो रहा है। दो दिन पहले जिस टमाटर के दाम 100 से 120 रुपए प्रति किलो थे, वे रविवार एवं सोमवार को 200 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए, लेकिन मंगलवार और बुधवार को टमाटर के दाम में कमी होने से से आम लोगों को काफी राहत महसूस हुई। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात बाहर से आए टमाटर की खेप के कारण फुटकर दामों में भी कमी हुई और मंगलवार और बुधवार को टमाटर के दाम 100 रुपए प्रति किलो हो गए, इसके साथ ही दाग एवं पीले टमाटरों के दाम में काफी कमी आई, यह 50 रुपए किलो तक बिके।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.